Firozabad News: ऑनलाइन निवेश के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी, 2 लोगों पर FIR दर्ज
फ़िरोज़ाबाद में ऑनलाइन निवेश के नाम पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अधिक लाभ के लालच में ऑनलाइन निवेश किया था। जब उसे लाभ नहीं मिला और पैसे वापस नहीं हुए, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-1763959415095.webp)
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। ऑनलाइन निवेश के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी एवं आर्थिक शोषण करने के मामले में पीड़ित ने रसूलपुर थाने में प्राथमिकी लिखवाई है। मामले की शिकायत ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर भी की गई है।
मुहल्ला शेख लतीफ निवासी तनवीर अहमद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि कुछ दिन पहले उन्हें अज्ञात नंबर से उनके वाट्सएप नंबर पर एक लिंक भेजा गया था। इसके माध्यम से वाट्सअप ग्रुप में जोड़ लिया गया।
इस ग्रुप में खरीद-फरोख्त और मुनाफे के नकली प्रमाण दिखाकर निवेश के लिए प्रेरित किया गया। कुछ दिनों बाद उन्हें एक दूसरे ग्रुप और फिर कस्टमर केयर के नाम से तीसरे ग्रुप में शामिल किया गया। ठगों ने मोबाइल एप के माध्यम से उनका आधार कार्ड स्कैन करवा कर फर्जी रजिस्ट्रेशन कर लिया। इसके बाद उन्हें अलग-अलग बैंक खातों में कई बार पैसे जमा कराने के लिए कहा। उन्होंने रकम जमा की। शुरू में उन्हें फर्जी तरीके से लाभ में दिखाया गया।
इसके बाद उनसे नकली आईपीओ सब्सक्राइब करने को कहा। सब्सक्राइब करते ही उन्हें 52 लाख रुपये की फर्जी आवंटन दिखाया गया, जिसका भुगतान करना उनके लिए असंभव था। उन्होंने असमर्थता जताई तो ठगों ने कहा कि पूरा आईपीओ खरीदना अनिवार्य है, इसे न रद्द किया जा सकता है और न किसी अन्य को ट्रांसफर किया जा सकता है।
भुगतान न करने पर आरोपित ब्लैकमेल कर रजिस्ट्रेशन हटाने और शेयर को किसी चैरिटी को दे देने की धमकी देने लगे। मामले में अदिविका शर्मा और राकेश जैन नाम के दो लोगों पर प्राथमिकी लिखवाई गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।