Firozabad News : भरपेट खाने के लिए गरीब मां-बाप ने बच्ची को मौसा के पास भेजा, वहां मासूम के साथ होने लगा बलात्कार; और फिर...
आठ वर्ष की बेटी को भरपेट भोजन और सुरक्षा मिलेगी। ये सोच कर सैकड़ों किलोमीटर दूर सोनभद्र में रहने वाले माता-पिता ने उसे मौसी-मौसा के पास भेज दिया। मौसा ने विश्वास तोड़ दिया। उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बेबस बच्ची ये समझ गई कि उसके साथ गलत हुआ है.जिसके बाद वह घर छोड़कर भाग गई.
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। ये गरीबी और बेबसी की दिल को झकझोर देने वाली घटना है। आठ वर्ष की बेटी को भरपेट भोजन और सुरक्षा मिलेगी। ये सोच कर सैकड़ों किलोमीटर दूर सोनभद्र में रहने वाले माता-पिता ने उसे मौसी-मौसा के पास भेज दिया।
मौसा ने विश्वास तोड़ दिया। उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बेबस बच्ची ये समझ गई कि उसके साथ गलत हुआ है, लेकिन बिना मां-बाप के कहां जाती। जब बार-बार ऐसा होने लगा तो अपने कपड़े लेकर घर से निकल आई और भटक गई। पुलिस ने मेडिकल कराया तो सच्चाई सामने आ गई। मौसा को जेल भेजा गया है।
बच्ची के माता-पिता हैं गरीब
मामला दक्षिण क्षेत्र का है। इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बच्ची के माता-पिता गरीब हैं। इस कारण मां ने उसे अपनी छोटी बहन के यहां रहने भेज दिया। 22 अगस्त को बच्ची घर से निकल गई। उसी दिन मौसा थाने पहुंचा और बताया कि साढ़ू की आठ वर्षीय बेटी को उसकी पत्नी ने किसी बात पर डांट दिया था। जिससे नाराज होकर वह कहीं चली गई है।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शुरू की तलाश
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। कुछ समय बाद वह रोडवेज बस स्टैंड के पास मिल गई। उसने पूछताछ में जो बताया उससे मौसा की करतूत सामने आ गई। पीड़िता ने बताया कि मौसा ने उसके साथ तीन-चार बार गलत काम किया। इसी से परेशान होकर वह घर से चली आई थी। मेडिकल में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।