Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozabad News: सवारी से लूट करने का आरोपी मुठभेड़ में घायल, तीन साथी भी गिरफ्तार

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 11:03 AM (IST)

    फिरोजाबाद में सवारी से लूट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान एक आरोपी मनोज ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोश ...और पढ़ें

    Hero Image
    Firozabad News: सवारी से लूट करने का आरोपी मुठभेड़ में घायल, तीन साथी भी गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। सवारी को कार में बिठाकर 12 सौ रुपये नकद, मोबाइल और बैग लूटने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके तीन साथियों को भी पकड़ा गया है। 

    पूछताछ के बाद पुलिस माल बरामदगी के लिए ले गई तो एक आरोपी ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। इसमें पुलिस की तरफ की गई फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी और घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 29 मई को टूंडला क्षेत्र में एक सवारी को पांच लोगों ने कार में बिठाकर नकदी और बैग लूट लिया था। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। तभी सोमवार रात 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लुटेरे बाघई के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। 

    पुलिस ने घेराबंदी कर मनोज निवासी लतीफपुर कोटला, नारखी, मुकेश राजपूत उर्फ भूरा निवासी नगरामुरली, नारखी, राहुल झा निवासी टापा खुर्द थाना उत्तर और प्रशांत निवासी रैपुरा, टूंडला को गिरफ्तार कर लिया गया। 

    पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट का माल टोल प्लाजा से बाघई रोड पर छिपाए जाने की जानकारी दी। इस पर पुलिस एक आरोपी मनोज को लेकर मौके पर पहुंची। तभी आरोपी ने लूटे गए बैग में छिपाए तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। 

    पुलिस की फायरिंग में मनोज के पैर में गोली लगी और घायल हो गया। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस, कार, एक मोबाइल फोन, 12 सौ रुपये नकद बरामद हुए हैं।