Firozabad: जसराना तहसील के लेखपाल अनोखेलाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, SDM ने किया सस्पेंड
UP News डेढ़ मिनट के वीडियो में लेखपाल अनोखे लाल तहसील परिसर में खुलेआम रुपये लेकर जेब में रखते दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि आबादी क्षेत्र में पट्टे की भूमि की पैमाइश करने के लिए लेखपाल ने ये 15 हजार रुपये ग्रामीण से लिए। इसके लिए वह कई दिनों से ग्रामीण को परेशान कर रहा था।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। जसराना तहसील के एक लेखपाल का रुपये लेते वीडियो सोमवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो 10-15 दिन पहले का बताया जा रहा है। आरोप है कि ये रुपये पट्टे की भूमि की पैमाइश के नाम पर लिए गए थे। शाम को एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें: UP News: इंजन में फंसी लाश को लेकर ट्रैक पर दौड़ती रही पैजेंसर ट्रेन, लोगों ने मचाया शोर तब ड्राइवर लगाया ब्रेक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।