फिरोजाबाद के कांच उद्योग को ट्रंप के टैरिफ से लगा झटका, ऑर्डर ना मिलने से शहर से होने वाला निर्यात पूरी तरह बंद
फिरोजाबाद से अमेरिका को होने वाले कांच उत्पादों के निर्यात पर 9 अगस्त से 25% टैरिफ लग चुका है। 27 अगस्त से 25% अतिरिक्त टैरिफ लगने का प्रस्ताव है। एक्सपोर्ट एसोसिएशन के अनुसार 50% टैरिफ की आशंका से निर्यात बंद हो गया है ऑर्डर नहीं मिल रहे। कई इकाइयां बंद हो गई हैं जिससे मजदूर प्रभावित हैं।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के अनुसार शहर से अमेरिका में निर्यात होने वाले कांच उत्पादों पर 9 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ लागू हो चुका है। वहीं 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ 27 अगस्त से लागू होना प्रस्तावित है।
एक्सपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश बंसल टोनी ने बताया कि 50 प्रतिशत टैरिफ लागू होने की आशंका को देखते हुए अमेरिका में होने वाला निर्यात पूरी तरह बंद हो चुका है। अभी न कोई आर्डर मिल रहा है और न ही कोई माल भेजा जा रहा है।
कई एक्सपोर्ट करने वाली इकाइयों में काम बंद
कई एक्सपोर्ट करने वाली इकाइयों में काम बंद हो चुका है। जिले में 108 निर्यातक इकाइयां पंजीकृत हैं। इनकी वास्तविक संख्या 200 के करीब है। वर्तमान में इनमें 20 से 25 प्रतिशत में ही काम चल रहा है। जिले के 50 निर्यातक अमेरिका से सीधे व्यापार करते हैं। अमेरिका से 450 करोड़ का सालाना प्रत्यक्ष और 300 करोड़ का अप्रत्यक्ष कारोबार है।
अभी मजदूरों की छंटनी अभी नहीं
हालांकि अभी मजदूरों की किसी प्रकार की छंटनी नहीं की जा रही है, लेकिन इकाइयां बंद और काम कम होने से सैकड़ों मजदूर घर बैठे हैं। सभी निर्यातक स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। यदि 27 अगस्त से 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लागू होता है, तो निर्यात कारोबार पूरी तरह ठप हो जाएगा।
जिले से वर्ष 1995 से अमेरिका से सीधा कारोबार हो रहा है। इससे पहले दिल्ली, मुरादाबाद के माध्यम से व्यापार होता था। टैरिफ का असर हस्तशिल्पियों पर भी है क्योंकि निर्यात होने वाले अधिकांश उत्पाद हस्तशिल्पी ही तैयार करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।