Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozabad: रकम दोगुना करने का झांसा देकर डेढ़ करोड़ की ठगी, 11 पर FIR: न्याय न मिलने पर दी आत्मदाह की चेतावनी

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 11:01 PM (IST)

    यूपी के फ‍िरोजाबाद में तीन साल में रकम दोगुना करने के साथ ही टारगेट पूरा करने पर सरकारी नौकरी का झांसा देकर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। रुपये वापस मांगने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने 11 महिला पुरुषों के खि‍लाफ केस दर्ज कराया है। वहीं न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की बात कही है।

    Hero Image
    रकम दोगुना करने का झांसा देकर डेढ़ करोड़ की ठगी।

    टूंडला (फिरोजाबाद), संवाद सहयोगी। तीन साल में रकम दोगुना करने के साथ ही टारगेट पूरा करने पर सरकारी नौकरी का झांसा देकर शातिर डेढ़ करोड़ रुपये लेकर चंपत हो गए। रुपये वापस मांगने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने 11 महिला, पुरुषों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन साल में धन को दोगुना करने का क‍िया वादा 

    एमपी रोड निवासी विनीता गुप्ता ने बताया कि नवंबर 2019 में पड़ोसन पूजा प्रजापति अपने पति विनोद, मामा राजेंद्र, मामी संध्या को लेकर उनके घर आई थीं। वाराणसी से आए राजेंद्र ने बताया कि उनकी श्री सांई जन कल्याण न्यास समिति है। ये समिति तीन साल में धन को दोगुना करती है। इसके अलावा अन्य शार्ट टर्म स्कीम भी बताईं। एक साल में दो करोड़ रुपये जमा करवाने वाले एजेंट को सरकारी नौकरी भी दिलवाती है।

    डेढ़ करोड़ रुपये कराए जमा

    विनीता ने बताया कि 29 नवंबर 2021 को राजेंद्र प्रजापति ने फ्रेंचाइजी का कार्यालय खोला और उन्हें एजेंट बना दिया। उन्होंने कई महिलाओं के डेढ़ करोड़ रुपये जमा कराए। शार्ट टर्म स्कीम का समय पूरा होने पर समिति के अधिकारियों ने भुगतान के नाम पर टालमटोल शुरू कर दी। 22 मार्च 2023 को वाराणसी कार्यालय की टीम आई और रात में कार्यालय बंद कर दिया। विनीता का आरोपहै कि जब उनके पति दीपक गुप्ता 16 जुलाई को वाराणसी पैसे लेने गए तो उन्हें मारपीट कर वहां से भगा दिया।

    पुल‍िस ने कहा- जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

    पीड़िता ने पूजा प्रजापति, विनोद कुमार चक्रवर्ती टूंडला, राजेंद्र प्रजापति, संध्या प्रजापति, निवासीगण ए-वन शिवपुरा कोटा शिवपुर वाराणसी, विवेक कुमार पांडे निवासी गांव सिकंदरपुर, वाराणसी, पायल शर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, गौरव प्रजापति, चंद्रशेखर प्रजापति, शैलपांडे, ओमप्रकाश पांडे के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।