Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्कर्म और पिटाई से आहत थी किशोरी, फंदे से लटककर दे दी थी जान; मुकदमा दर्ज

    By Rajneesh Kumar Mishra Edited By: Prateek Gupta
    Updated: Wed, 26 Nov 2025 06:44 PM (IST)

    फिरोजाबाद के खैरगढ़ में एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। किशोरी के भाई ने बताया कि उसने आरोपी को उसकी बहन के साथ गलत करते देखा था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संस, जागरण. खैरगढ़ (फिरोजाबाद)। किशोरी की घर के दूसरी मंजिल पर फंदे से लटककर आत्महत्या के मामले में गांव के ही एक युवक के विरुद्ध दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    मंगलवार को किशोरी के पिता ने ग्रामीणों के साथ सीओ शिकोहाबाद से आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद रात में आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

    पीड़िता के पिता ने तहरीर दी है कि शनिवार को वह अपनी 16 वर्षीय बेटी और 14 वर्षीय बेटे को घर पर अकेला छोड़कर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रिश्तेदारी में आयोजित विवाह कार्यक्रम में शामिल होने टूंडला गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसी समय रात आठ बजे बेटे ने फोन करके बेटी की मृत्यु की सूचना दी। परिवार के अन्य सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ घर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस चार घंटे देरी से आई। इसके बाद किशोरी के शव को फंदे से उतारा गया।

    दूसरे दिन पोस्टमार्टम के बाद बेटी का अंतिम संस्कार करके बेटे से घटना के बारे में पूछा तो उसने बताया कि 22 सितंबर को शाम 7.30 बजे अन्दर किसी को बात करते सुना।

    इसके बाद प्लाट के अंदर गया तो गांव का शरद यादव बहन के साथ के साथ जबरदस्ती गलत काम कर रहा था। बहन और भाई ने मिलकर आरोपित का विरोध किया तो उसने मारपीट की और धमकाया कि जान से मार दूंगा।

    बेटे ने यह बात गांव के लोगों को बताई थी। लेकिन आरोपित शरद मौके से भाग निकला था। इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपित शरद यादव के विरुद्ध दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर तलाश की जा रही है।