Firozabad News: पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार के इनामी गैंगस्टर सहित दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 15 हजार के इनामी गैंगस्टर समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर के पैर में गोली लगी। बदमाशों से दो तमंचे 1100 रुपये और एक बाइक बरामद की गई। गैंगस्टर अमित उर्फ शीटू यादव नसीरपुर का टॉप टेन अपराधी है जो विकास के साथ अपराध करने की फिराक में था। घायल गैंगस्टर को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने शुक्रवार रात 15 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गैंग्सटर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। गैंगस्टर थाना नसीरपुर का टॉप टेन अपराधी है। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, 1100 रूपये और बाइक बरामद की गई है।
एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि नसीरपुर का टॉप टेन और 15 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर अमित उर्फ शीटू यादव द्वारा अपने साथी विकास के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूमने की सूचना पर सिरसागंज पुलिस टीम देर रात पैंगू रोड पर सराय लुकमान मोड़ के पास चेकिंग करने लगी। इस दौरान बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए।
पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो वे बाइक मोड़ कर सराय लुकमान की तरफ भागने लगे, हड़बड़ाहट में उनकी बाइक फिसल कर गिर गई। खुद को घिरा देख कर संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक के पैर में गोली लग गई।
घायल की पहचान अमित उर्फ शीटू निवासी ग्राम गढ़रयान सिरसागंज के रुप में हुई जोकि थाना नसीरपुर का टॉप टेन सक्रिय अपराधी और 15 हजार रुपये का इनामिया है। उसके साथी की पहचान विकास निवासी लखनपुर नसीरपुर के रुप में हुई। घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। उसके विरुद्ध आठ मुकदमे और उसके साथी के विरुद्ध एक मुकदमा दर्ज है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।