'या तो केरोसिन तेल दो या प्राण त्यागने की अनुमति..', मजदूर नेता ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार; जानें मामला
Firozabad News श्रमिक नेता रामदास मानव ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एसडीएम मुख्यालय को ज्ञापन दिया। जिसमें मिनरल टार्पेंटाइन बेचने वालों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराने केरोसिन की व्यवस्था कराने और जले लोगों को मुआवजा देने की मांग की है।

जागरण संवाददात, फिरोजाबाद: कांच की चूड़ी जुड़ाई के लिए केरोसिन ऑयल का उपयोग किया जाता है। लगभग दो वर्ष से केरोसिन की जगह मिनरल टार्पेंटाइन ऑयल की बिक्री हो रही है। जो अत्यधिक ज्वलनशील है। इसके कारण श्रमिकों के जलने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ मौतें भी हो गई है।
श्रमिक नेता रामदास मानव ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एसडीएम मुख्यालय को ज्ञापन दिया। जिसमें मिनरल टार्पेंटाइन बेचने वालों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराने, केरोसिन की व्यवस्था कराने और जले लोगों को मुआवजा देने की मांग की है। मांग पूरी न होने की स्थिति में प्राण त्यागने की अनुमति देने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।