फिरोजाबाद में अवैध कॉलोनी पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, मची रही अफरा-तफरी
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में जयपुरिया स्कूल के पास विप्रा ने एक अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। बिना नक्शा पास कराए बन रही इस कॉलोनी में प्लाट बेचने का कमरा सड़क और नींव ध्वस्त की गई। विप्रा सचिव ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध निर्माणों के खिलाफ है जो अनियोजित विकास को बढ़ावा दे रहे थे और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण (विप्रा) ने गुरुवार दोपहर दो बजे शिकोहाबाद में जयपुरिया स्कूल के निकट बिना नक्शा पास कराए बस रही अवैध कॉलोनी पर दो घंटे से अधिक बुलडोजर चलाया। इस दौरान प्लाट बेचने को बना कमरा, सड़क और प्लाटों की नींव का ध्वस्तीकरण कराया गया। इससे क्षेत्र में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।
विप्रा सीमा में टूंडला से सिरसागंज तक तमाम अवैध कालोनी बसती जा रही हैं। इससे जिले में अनियोजित विकास होने से जिला और नगर निगम प्रशासन के साथ प्लाट खरीदने वालों की मुश्किल बढ़ती जा रही हैं। शासन की सख्ती पर विप्रा द्वारा ऐसी कालोनियों को चिह्नित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रही है। विप्रा प्रभारी सचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि शिकोहाबाद में मौजा अधमपुर में विनोद कुमार, संजय अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, विजेंद्र सिंह द्वारा हाईवे के निकट बिना नक्शा पास कराए 7.46 हैक्टेयर भूमि पर प्लाटिंग की जा रही थी। इस मामले में नोटिस जारी करने के साथ वाद भी दायर किया गया था, जिसमें विप्रा उपाध्यक्ष ने ध्वस्तीकरण के निर्देश दिए थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस फोर्स के साथ अवैध कालोनी में सड़क, कमरे, बाउंड्री वाल सहित सभी निर्माण को ध्वस्त करा दिया है। यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। मौके पर सहायक अभियंता अकरम खान, राकेश तौमर, जेई प्रदीप कुमार, धनेश कुमार, बेअंत सिंह आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।