Firozabad Accident: ट्रक में भिड़ने से बस की छह सवारियां घायल, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा
Firozabad Accident फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक निजी बस ट्रक से टकरा गई जिसमें छह यात्री घायल हो गए। बस दिल्ली से हमीरपुर जा रही थी। नसीरपुर थाना क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना का कारण बस चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।

जागरण संवादददाता, फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नसीरपुर थानाक्षेत्र में रविवार तीन बजे निजी बस के चालक को झपकी आ गई। इससे बस अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक में जा भिड़ी। हादसे में औरैया निवासी करन समेत छह लोग घायल हैं।
बस दिल्ली से हमीरपुर जा रही थी। हादसे की वजह बस चालक को झपकी आना बताई जा रही है। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।