Firozabad News: पेशी के बाद हवालात ले जाते समय भाग गया बंदी, पुलिस को डेढ़ घंटे तक नहीं लगी भनक
फिरोजाबाद में न्यायालय में पेशी के बाद हवालात ले जाते समय दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट का आरोपित बंदी पुलिसकर्मियों की लापरवाही से भाग गया। दोपहर एक बजे हु ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। न्यायालय में पेशी के बाद हवालात ले जाते समय दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट का आरोपित बंदी पुलिसकर्मियों की लापरवाही का लाभ उठाकर बुधवार दोपहर एक बजे भाग गया। इसके बाद भी डेढ़ घंटे तक पुलिसकर्मियों को इसकी भनक नहीं लगी।
न्यायालय बंद होने के बाद जेल ले जाने के लिए जब बंदियों की गिनती हुई तो खलबली मच गई। सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो बंदी आराम से जाता हुआ दिखाई दिया। उसकी तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं।
पांच मई को भेजा था जेल
जालौन के थाना डकोर क्षेत्र के गांव ऐर निवासी अफरोज को शिकोहाबाद पुलिस ने पांच मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बुधवार को उसे पेशी पर लाया गया था। दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच दो सिपाही अफरोज के साथ एक और बंदी को हवालात लेकर आए। हवालात के बाहर ही दोनों रस्सी खोल दी गई।
एक बंदी को तो हवालात के अंदर कर दिया, लेकिन अफरोज की तरफ ध्यान नहीं दिया। इसका लाभ उठाकर अफरोज चुपके से वहां से निकलकर भाग गया। तीन बजे बंदियों की गिनती की गई तो एक कम पड़ा। दूसरी बार गिनती करने पर भी जब एक बंदी कम मिला तो खलबली मच गई।
अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई तो एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद और सीओ सदर चंचल त्यागी मौके पर पहुंचीं।
सिपाही की लापरवाही
एसपी ने बताया कि बुधवार को अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक बंदी आए थे। 110 पुरुष बंदी थे। वहीं बंदी को लेकर आए सिपाही सोनवीर और राकी ने भी लापरवाही की।
सीसीटीवी फुटेज में अफरोज हवालात के बाहर से जाता दिख रहा है। हवालात प्रभारी अनुज नागर की तहरीर पर बंदी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सीओ सदर को जांच सौंपी है। इसके बाद दोनों सिपाहियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।