फिरोजाबाद में दारोगा सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित, दूसरे रास्ते से जुलूस निकालने पर 30 युवक जेल भेजे
फिरोजाबाद में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने निर्धारित मार्ग से भटककर हिंदू क्षेत्रों में बाइक चलाई जिसके कारण 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकले जुलूस का तय मार्ग छोड़ हिंदू क्षेत्राें में जुलूस के रूप में बाइकें दौड़ाने वाले 30 युवकों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। पुलिस की गिरफ्त में आते ही वह माफी मांगने लगे। कान पकड़े और हाथ जोड़े। पुलिस ने वीडियो प्रसारित होने पर 70 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दारोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।
शहर में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। इसी दौरान 30 से 40 बाइक पर 70 से 80 युवक अलग हो गए। वे दुर्गा नगर, दाऊदयाल महिला महाविद्यालय के सामने, हुंडावाला बाग सहित अन्य क्षेत्रों बाइकें दौड़ाते रहे।
पुलिस काे नहीं लगी भनक
कई जगह रुककर नारेबाजी भी की। इससे कई जगह जाम लग गया। इतना सब होने के बाद भी पुलिस और खुफिया विभाग भनक तक नहीं लगी। दोपहर में इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने और नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा पुलिस अधिकारियों को जानकारी देने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। चार थानों की पुलिस को आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी में लगाया गया। रसूलपुर, रामगढ़, थाना दक्षिण और उत्तर थाना प्रभारी ने वीडियो के आधार पर 33 लोगों की पहचान कर शुक्रवार आधी रात तक 30 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे बरामद 14 बाइक को सीज भी किया गया।
बाइक सवार 70 अज्ञात के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
एसआइ जसवंत की तहरीर पर निषेधाज्ञा उल्लंघन में बाइक सवार 70 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। शनिवार को दोपहर 12 बजे पकड़े गए आरोपितों का मेडिकल कालेज अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया। पुलिस वैन में जाते समय सभी कान पकड़कर मांफी मांग रहे थे। उनका कहना था कि ऐसी गलती फिर नहीं करेंगे। इससे पहले थाना परिसर में भी हाथ जोड़कर बैठे दिखे।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। वहीं जिन मार्गों से यह जुलूस निकला वहां तैनात रहे एसआइ हरिनंदन सिंह, हेड कांस्टेबल रामकिशन, भूपेंद्र कुमार, मनोज कुमार, कांस्टेबल अंकित मलिक को लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।
इन पर हुई कार्रवाई
गैर परंपरागत मार्गों से जुलूस निकालने और नारेबाजी करने पर पुलिस ने इमरान, समीर, फैजान, मौसीन, जाहिद, साहिल, अनस, समीर, आतिफ, शोएब, अदीलउद्दीन, सोहिल, सोइब, सहवाज, फैजान, आमिर, फरहान, .फैजान, अलसैफ, समीर, जुल्फिकार, अनस, अदनान, सलमान, गुड्डा, सलमान, शमशाद, इमरान को पुलिस ने जेल भेजा है।
थाने के बाहर खड़े रहे आरोपितों के स्वजन
पकड़े गए आरोपितों की स्वजन शुक्रवार रात सात बजे से शनिवार दोपहर 12 बजे तक थाने के बाहर घूमते रहे। जिससे थाने के बाहर भीड़ जैसी स्थिति रही। आरोपितों के जेल जाने के बाद स्वजन चले गए।
इन आरोपितों को भेजा गया जेल
इमरान निवासी ग्राम बैंदी, थाना उत्तर, समीर निवासी 12 बीघा, रामगढ, फैजान, मौसीन निवासी लालपुर, रामगढ ,जाहिद निवासी नई बस्ती थाना दक्षिण, साहिल, अनस निवासी लेबर कालोनी लाइनपार, समीर निवासी ताड़ों वाली बगिया रामगढ, आतिफ निवासी नगला बरी रामगढ, शोएब, फैजान निवासी मसरुरगंज,रसूलपुर, अदीलउद्दीन निवासी कटरा पठानान शाही मस्जिद दक्षिण, सोहिल निवासी आकाशवाणी, रामगढ, शोएब निवासी नैनी ग्लास, रसूलपुर, सहवाज निवासी चिश्तीनगर, रामगढ, आमिर निवासी रसूलपुर टंकी के पास रसूलपुर, फरहान निवासी कोहिनूर रोड, रामगढ, जीशान, समीर, फैजान, अलसैफ निवासी कोहिनूर रोड, जुल्फिकार, फुरकान निवासी मसरूरगंज गली उत्तर, अनस किशन पान वाली गली नई बस्ती, दक्षिण, अदनान सामी निवासी नूरनगर, रामगढ, सलमान, गुड्डा निवासी कटरा मुहल्ला तकिया चौराहा, एत्मादपुर, आगरा, सलमान निवासी आकाशवाणी रोड, शमशाद अली, इमरान अली निवासी चिश्तीनगर गली थाना रामगढ को जेल भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।