Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी से चला रहे थे डेढ़ टन की एसी और कूलर... डोर-टू-डोर कनेक्शन चेकिंग में पकड़ी नई बस्ती के घरों में बिजली चोरी

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:02 PM (IST)

    फिरोजाबाद में विद्युत विभाग और विजिलेंस की संयुक्त छापेमारी में नई बस्ती में कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। चोरी से एसी और कूलर चलाने वाले छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। विभाग ने घर-घर कनेक्शन जांचने का अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से मीटर से बिजली उपयोग करने की अपील की है ताकि कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।

    Hero Image
    बिजली चोरी की फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। विद्युत विभाग और विजिलेंस ने मंगलवार रात में संयुक्त रूप से मोर्निंग रेड की कार्रवाई की गई। इस दौरान नई बस्ती में आधा दर्जन घरों में लोग चोरी की बिजली से एसी और कूलर की हवा खाते मिले। संविदा कर्मचारियों ने ऐसे घरों के खंभे से कनेक्शन काटकर केबल भी जब्त कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई बस्ती में डोर-टू-डोर कनेक्शन चेक कराए

    गांधी पार्क विद्युत सबस्टेशन के जेई अवनीश कुमार, विजिलेंस प्रभारी उम्मेद सिंह, विजिलेंस के जेई विवेक नारायण ने रात में नई बस्ती में डोर-टू-डोर कनेक्शन चेक कराए। इस दौरान कुछ घरों में मीटर से अतिरिक्त केबल जाते मिली। पुलिस की मदद से ऐसे घरों के गेट खुलवाए गए। इस सामने विद्युत विभाग और विजिलेंस टीम को देख बिजली चोरों की नींद उड़ गई।

    छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज

    एसई शहर एमके अग्रवाल ने बताया कि बिजली चोरी में छह लोगों के विरुद्ध आसफाबाद स्थित विद्युत चोरी निरोधक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सभी उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि प्राथमिकी की कार्रवाई से बचने को मीटर के माध्यम से ही बिजली का उपयोग करें।

    छुट्टा गोवंश की टक्कर से किसान की मौत 

    फिरोजाबाद। खेतों की रखवाली कर घर लौट रहे किसान को रात्रि में छुट्टा गोवंश ने मारी टक्कर । गांव रामपुर निवासी 37 वर्षीय योगेंद्र अपने खेतों की रखवाली कर रात्रि के 11:00 बजे अपनी विक्की से घर लौट रहा था। तभी फरीदा रामपुर रोड अचानक सांड निकल आया और उसने योगेंद्र को टक्कर मार दी। निर्मल काफी देर तक खेतों पर पड़ा रहा है। पड़ोसी किसान की सूचना पर परिजन अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने योगेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

    योगेंद्र के बच्चों में सबसे बड़ी बेटी 13 वर्षीय सुमन बेटा सुमित और सचिन है। योगेंद्र मकान की चिनाई का कार्य करता था। निराश्रित पत्नी लक्ष्मी का रो रो कर बुरा हाल है। थाना अध्यक्ष ने बताया किस की टक्कर से किस की मौत हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।