Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कच्छाधारी बदमाश आने और ड्रोन की अफवाह पर दौड़ी पुलिस, रात भर किया गश्त

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:37 PM (IST)

    फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में ड्रोन उड़ने की अफवाह से सनसनी फैल गई। रुकनपुरा में कच्छाधारी बदमाशों के आने की खबर से लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया पर कुछ नहीं मिला। पहले भी मुजफ्फरनगर में ऐसी अफवाहें उड़ी थीं। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    कच्छाधारी बदमाश आने और ड्रोन उड़ने की अफवाह पर दौड़ी पुलिस

    जागरण संवाददाता, शिकोहाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ड्रोन उड़ने की अफवाह चलते हुए अब नगर में भी आ गई। सोमवार की रात रुकनपुरा में कुछ लोगों ने कच्छाधारी बदमाश आने और ड्रोन उड़ने की अफवाह फैला दी। जिससे पूरे मुहल्ले में सनसनी फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रातभर गलियों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। इस पर पुलिस ने लोगों से अफवाह ना फैलाने की अपील की।

    मुजफ्फरनगर और उसके आसपास के जिलों में विगत माह आसमान में ड्रोन उड़ने की अफवाह फैली थी। एसी ही एक अफवाह मुहल्ला रुकनपुरा में सोमवार की रात 12 बजे फैल गई। अफवाह इतनी तेज रही कि देखते ही देखते लोग घरों से निकल कर सड़कों पर आ गए।

    जसरना क्षेत्र के गांव खेरिया पटीकरा, नवादा और नगला राम गांव में भी इसी तरह की अफवाह फैली। चर्चा है कि नगला राम गांव में भी ड्रोन उड़ते देखे गए। पीछा करने पर संदिग्ध लोग बाइक और कार से भाग गए। सीओ राजेश गुनावत ने बताया कि ड्रोन उड़ने को लेकर अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।