फिरोजाबाद में पार्षद का अनोखा प्रदर्शन: विकास के लिए कटोरा में भीख मांगी! बोलीं, अब झोली फैलाकर कराऊंगी कार्य
फिरोजाबाद में भाजपा पार्षद ने वार्ड में विकास कार्य न होने से नाराज होकर भीख मांगी। उन्होंने नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों के सामने कटोरा फैलाया पर कटोरा ही गायब हो गया। पार्षद ने कहा कि वह अब जनता से भीख मांगकर विकास कराएंगी। नगर निगम ने पार्षद के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि वार्ड में 64 लाख रुपये के विकास कार्य कराए गए हैं।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। वार्ड में विकास कार्य न होने से आहत भाजपा की महिला पार्षद ने शनिवार को बाजार में भीख मांगी। इसके बाद नगर निगम कार्यालय में भी अधिकारियों के सामने कटोरा रखा। उन्हें भीख तो नहीं मिली, लेकिन उनका कटोरा गायब हो गया। इसको लेकर कर्मचारियों से काफी देर तक तकरार हुई। पार्षद बोलीं कटोरा छीनने से वह रुकेंगीं नहीं। अपने लिए जनता से वोट मांगे थे अब विकास कराने के लिए झोली फैला कर भीख मांगेंगीं।
वार्ड छह की पार्षद ने विकास कार्य न कराने का लगाया आरोप
नगर निगम में सबकुछ ठीक नहीं है। टेंडर से लेकर विकास कार्यों तक भेदभाव और मनमानी की शिकायतें लगातार हो रही हैं। जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि समय से कार्यकारिणी और बोर्ड की बैठकें तक नहीं करा रहे हैं। बैठक बुलाने, ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने, बायोमैट्रिक सहित अन्य बिंदुओं को लेकर पार्षदों ने पिछले दिनों अधिकारियों को ज्ञापन दिए गए।
दो दिन पूर्व भाजपा के ही ऊषा देवी शंखवार, अजय गुप्ता, देशदीपक यादव सहित आठ पार्षद लखनऊ में मुंडन कराने गए थे। मुंडन कराने में सफल न होने पर नगर विकास मंत्री से मिलने की योजना बनाई थी। हालांकि इससे पहले ही थाना दक्षिण पुलिस उन्हें पकड़ कर ले आई।
बोलीं रुकूंगी नहीं, अब झोली फैला कर मांगूंगी भीख, उसी से कराऊंगी विकास
यह मामला अब तक ठंडा नहीं हुआ था, तब तक शनिवार वार्ड छह की पार्षद ऊषादेवी शंखवार ने भीख मांगकर फिर से इसे सुर्खियों में ला दिया। हाथ में कटोरा थाम कर क्षेत्रीय लोगों से भीख मांगते हुए वह दोपहर 12 बजे लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचीं। अधिकारी पहले तो कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब पार्षद ने कहा कि आप लोग काम नहीं करा पा रहे तो भीख दे दीजिए तो वे दुविधा में पड़ गए।
नगर आयुक्त ने दिया आश्वासन
इस दौरान मीडियाकर्मियों के साथ होने के कारण वह अधिकारी, कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे सके। इसलिए हाथ जोड़ लिए। इस दौरान प्रवर्तन दल के सदस्य उनको समझा नगर आयुक्त ऋषि राज के कक्ष में ले गए। नगर आयुक्त ने उन्हें समस्याओं के निदान कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह बाहर आईं तो उनका कटोरा भी गायब हो चुका था। पार्षद ने मुंडन कराने की भी चेतावनी दी है।
दो वर्षों में 64 लाख के कराए गए कार्य
प्रभारी अपर नगर आयुक्त रविंद्र कुमार ने पार्षद के आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि वार्ड छह में दो वर्षों में 64 लाख रुपये से 12 स्थानों पर विकास कार्य कराए जा चुके हैं। 10.63 लाख का एक कार्य टेंडर प्रक्रिया में है। पार्षद की ओर से प्रस्तावित कार्यों के लिए निर्माण विभाग के सहायक अभियंता की अध्यक्षता एक टीम गठित कर दी गई है, जो क्षेत्र भ्रमण कर कार्य की उपयोगिता देखकर रिपोर्ट देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।