Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firojabad News : आठवीं पास अपराधी का कारनामा, ATM में लोहे की पत्ती और टेप लगाकर उड़ाए 11 हजार

    फिरोजाबाद में एटीएम मशीन से पत्ती और टेप लगाकर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फौजी राजीव ने एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन पैसे नहीं निकले और खाते से कट गए। शक होने पर वापस देखने पर एक युवक 11 हजार रुपये चुराते हुए पकड़ा गया।

    By nikunj yadav Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Sun, 24 Aug 2025 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    एटीएम में लोहे की पत्ती और टेप लगाकर किए पैसे चोरी। जागरण

    संवाद सहयोगी, फिरोजाबाद। एटीएम की मशीन में पत्ती और टेप लगाकर ठगी करने वाले एक आरोपित को पुलिस ने रविवार को जेल भेजा है। पकड़ा गया आरोपित आठवीं पास है। लेकिन दिमाग उसका बहुत तेज है। उसने पैसे की ठगी करने की नयी योजना बनाकर पैसे चोरी करने का प्रयास किया तो वह विफल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं पुलिस ने एक फौजी की शिकायत पर उसे एटीएम की मशीन खोलकर रुपये चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने एटीएम से चोरी किये हुए 11 हजार रुपये भी बरामद कर लिये। एटा रोड स्थित वंशीनगर निवासी राजीव वर्तमान में सेना की नौकरी लेह में कर रहे हैं। वह छुट्टी पर अपने घर आए थे।

    एटीएम से रुपये नहीं निकले

    रविवार सुबह आठ बजे वह मैनपुरी रोड गांधी आश्रम के समीप स्थित पीएनबी के एटीएम से रुपये निकालने गये थे। जब उन्होंने अपना एटीएम मशीन में लगाया और दस हजार रुपये भर कर पूरी प्रक्रिया की। लेकिन एटीएम से रुपये नहीं निकले। लेकिन मशीन ने पूरी प्रक्रिया की और उनके खाते से रकम कट भी गई। उनके पीछे खड़े फिर एक और अन्य व्यक्ति ने एक हजार रुपये निकाले। उसके रुपये भी नहीं निकले।

    इसके बाद दोनों लोग चल दिये। जैसे ही फौजी कुछ दूर पहुंचा तो उसके दिमाग में आया कि चल कर एक बार और एटीएम देख लूं। जब वह पहुंचा तो वहां खड़ा युवक एटीएम के नीचे की लोहे की डिग्गी खोल कर उसमें से 11 हजार रुपये निकालते हुए उसे मिल गया। इसके बाद उसने मौके पर ही पुलिस को बुला लिया और पुलिस आरोपित को लेकर थाने आई।

    दूसरा साथी भागने में सफल 

    जहां आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम सूरज प्रकाश निवासी चौरंगा हार बाह आगरा बताया। उसने बताया कि उसका दूसरा साथी अखिलेश भागने में सफल हो गया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेजा है। पूछताछ में आरोपित ने बताया की उसने इस तरह की घटना जसवंत नगर में भी की है।

    फिलहाल पुलिस को उसके कब्जे से एक एटीएम कार्ड, एक लोहे की पत्ती, डबल साइडेड टेप,एक चाबी आदि बरामद हुई है। इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि एक युवक को एटीएम से छेड़छाड़ कर दूसरों के निकाले गये पैसे चोरी करते हुए पकड़ा गया है। इस गिरोह के अन्य सदस्य फरार हो गया है।