Firozabad Police Encounter: दुकानदार पर फायरिंग का आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Firozabad News दुकानदार पर फायरिंग करने के आरोपी सुमित दिवाकर को मुठभेड़ में गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार नगला बरी चौराहे के पास हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। सुमित दिवाकर पर पहले से ही जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट समेत छह मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। Firozabad News: रसूलपुर पुलिस ने दुकानदार पर फायरिंग के आरोपित को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने से वह घायल है। उसे उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बुधवार को शाम जेल भेज दिया गया।
पुलिस कर रही थी आरोपित की तलाश
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मंगलवार रात एक बजे सुनील निवासी रसूलपुर ने सूचना दी कि उसके छोटे भाई गुड्डू पर सुमित दिवाकर ने फायरिंग की है। जांच के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की तलाश में लगी थी। तभी बुधवार सुबह पांच बजे पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित सुमित दिवाकर फरार होने की फिराक में नगला बरी चौराहे के पास मौजूद है।
पुलिस ने घेराबंदी की तो फायरिंग करके भागा
इस पर पुलिस ने घेरेबंदी की। पुलिस ने संदिग्ध को आते देखा रोका तो वह फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और गिर पड़ा। उसकी पहचान सुमित दिवाकर निवासी गली नंबर पांच प्रेमनगर डाक बंगला,रसूलपुर के रुप में हुई है। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि सुमित पर जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट समेत छह मामले पहले से दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।