Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Fire In Firozabad: सफाई वाहन से टकराई क्रेटा धू-धू कर जली, हाईवे पर कार में आग लगने से ती घायल

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 01:56 PM (IST)

    फ़िरोज़ाबाद में थाना टूंडला क्षेत्र के हाईवे पर एक क्रेटा कार सफाई वाहन से टकरा गई जिससे कार में आग लग गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन कार पूरी तरह जल गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

    Hero Image
    Firozabad Car Fire: क्रेटा कार में लगी आग बुझाते दमकलकर्मी।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। आगरा की ओर से तेज गति से आ रही क्रेटा कार रविवार सुबह 10.45 बजे टूंडला क्षेत्र में सड़क पर सफाई कार्य कर रहे वाहन में पीछे से घुसने के बाद पलट गई। इसके बाद कार में आग लग गई। घटना में कार सवार तीन युवक घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें उपचार को भिजवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रेटा कार से घर आ रहे थे

    टूंडला के शिवनगर निवासी आदित्य प्रताप अपने साथी ध्रुव शर्मा निवासी निजामी बस्ती टूंडला व नमन बंसल निवासी दीपा का चौराहा के साथ क्रेटा कार से आगरा से घर वापस लौट रहे थे। एफएच मेडिकल कॉलेज के सामने सफाई कार्य कर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सफाई वाहन से कार टकरा गई। टकराने के बाद कार अनियंत्रित हाेकर पलट गई। जिससे उसमें आग लग गई।

    तीनों युवक कार पलटने से हुए घायल, राहगीरों ने सुरक्षित बाहर निकाला

    कार से आग की लपटें उठते देख वहां से गुजर रहे वाहन चालक भी दहशत में आ गए। घटना में कार सवार तीनों युवक घायल हो गए। कार में आग लगने से पूर्व ही राहगीरों ने कार में फंसे तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एफएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

    जहां से स्वजन उन्हें आगरा के एक निजी अस्पताल ले गए। फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल गई। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने जाम खुलवाया।

    इंस्पेक्टर अंजीश कुमार का कहना है कि घायलों को आग लगने से पूर्व ही बाहर निकाल लिया था। सभी की हालत ठीक है। तहरीर आने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कार अनियंत्रित हाेकर सफाई वाहन से टकराई थी।