Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozabad News: दोहरे हत्याकांड में एक और इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार, जमीन के व‍िवाद में हुई थी पिता-पुत्र की हत्या

    Updated: Fri, 30 May 2025 10:04 AM (IST)

    फिरोजाबाद के टूंडला में ज़मीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किए। इस मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    दोहरे हत्याकांड में एक और इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, टूंडला। जमीन के विवाद पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल आरोपित को लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। इससे पहले गुरुवार को शाम को एक आरोपित को गिरफ्तार किया था। अब तक पांच आरोपित गिरफ्तार किया जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगला सिंघी क्षेत्र के गांव टिकरी निवासी पूर्व प्रधान अरविंद यादव व उनके बेटे नितिन यादव की रविवार शाम जमीन के विवाद में गांव प्रेमपुर में फावड़ा से प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गई थी। पुलिस तीन आरोपितों को पूर्व में ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

    फरार चल रहे 20 हजार के इनामी एक और आरोपित देवेंद्र को पुलिस ने गुरुवार रात साढ़े नौ बजे गांव लांघी के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के दाहिने पैर में गोली लगी है। अब तक इस मामले में भोला, विपिन, मनीष, हुब्बलाल, देवेंद्र को गिरफ्तार किया जा चुका है।

    हुब्बलाल को गुरुवार शाम को पकड़ा गया था। वहीं एक अन्य आरोपित अरविंद को आरोपित को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। थानाध्यक्ष विमिलेश त्रिपाठी ने बताया कि फरार रवि और सन्नी की तलाश की जा रह है।