रहें सावधान! विदेश में रह रहे जीजा के वीजा नवीनीकरण का डर दिखाकर ठगे ढाई लाख रुपये, साइबर पुलिस में केस दर्ज
फिरोजाबाद में एक युवक को साइबर अपराधियों ने फेसबुक पर जीजा बनकर 2.45 लाख रुपये का चूना लगाया। वीजा नवीनीकरण के नाम पर पैसे मांगे गए और न देने पर जेल भेजने की धमकी दी गई। युवक ने डर के मारे उधार लेकर पैसे भेज दिए। बाद में ठगी का पता चलने पर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। साइबर शातिर ठगी का रोज नया तरीका निकाल रहे है। एक युवक के पास जीजा की फोटो लगी फेसबुक आईडी से पहले खाते में 10.40 लाख रुपये भेजने का संदेश आया। इसके बाद उसी आईडी से वीजा नवीनीकरण के नाम पर 2.45 लाख रुपये मंगा कर ठग लिए।
रकम न देने पर जीजा को जेल जाने का भय दिखाया गया। परेशान युवक ने लोगों से उधार रकम लेकर शातिरों के खाते में स्थानांतरित कर दी। जब उसे ठगी का पता चला तो उसने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
शातिरों ने फेसबुक मैसेंजर पर पहले 10.40 लाख रुपये भेजने का दिया था झांसा
फरिहा के गांव बलीपुर तपस्या निवासी अमन सिंह ने तहरीर दी है कि 21 अप्रैल की सुबह उसके फेसबुक पर संदेश मिला। आईडी पर बहनोई की फोटो लगी थी। बताया गया कि 10.40 लाख रुपये तुम्हारे बैंक खाते में भेजे जा रहे हैं। कुछ देर में स्टेट बैंक से कॉल आएगी। इसके कुछ ही समय बाद एक काल आई।
कॉल करने वाले ने बताया कि यह राशि कल तक खाते में भेज दी जाएगी। फिर उसी फेसबुक आईडी से एक अन्य संदेश प्राप्त हुआ। इसमें कहा गया कि तुम्हारे बहनोई का वीजा समाप्त हो गया है। नवीनीकरण की अंतिम तिथि है।
जीजा का वीजा रद्द होने पर जेल जाने का डर दिखा खाते में जमा करा ली रकम
वीजा नवीनीकरण की रकम भेजी गई धनराशि में से 2.45 लाख रुपये एक एजेंट को भेज दो। शेष धनराशि आप अपने पास रखिए। भारत आकर ले लूंगा। इस पर अमन ने संदेश के जरिए जवाब दिया कि कल रकम आने पर भेज दूंगा। इस पर जवाब आया कि आज रकम न भेजा तो वीजा रद्द हो जाएगा। साथ ही जेल भी हो सकती है।
अमन ने परिचितों से उधार रुपये लेकर डाले
इस आशंका और मानसिक दबाव में आकर अमन ने अपने परिचितों से रकम उधार लेकर दिए गए नंबर पर तीन किश्तों में 2.45 लाख रुपये स्थानांतरित कर दी। दूसरे दिन रकम खाते में नहीं आई तो उसे ठगी का पता चला। इस पर उसने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी। साइबर क्राइम थाने में तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।