Firozabad Blast News: पटाखा गोदाम ब्लास्ट में 5 की मौत 11 घायल; 11 घंटे चला एसडीआरएफ का बचाव अभियान, PHOTOS
Explosion In Firecracker Factory Update News शिकोहाबाद के नौशहरा में धमाके के बाद दो घंटे तक चीखपुकार मच रही। मलबे में दबे अपनों को निकलवाने के लिए ग्रामीण पुलिसकर्मियों अधिकारियों से गुहार लगाते रहे। जेसीबी हाइड्रा और एंबुलेंस तक देर से पहुंचीं। रात में ही सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतकों के स्वजन मुआवजे की मांग करने लगे। नेताओं और अधिकारियों ने उन्हें समझाया।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। Firozabad Blast News: थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नौशेहरा में सोमवार रात घनी आबादी स्थित अवैध आतिशबाजी गोदाम में विस्फोट के बाद जिला प्रशासन ने 11 घंटे बचाव अभियान चलाया।
इटावा से बुलाई गई राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम भी रेस्क्यू में शामिल हुई। घटना में मृतकों की संख्या पांच और घायलोंं की संख्या 11 है। मामले में अभी प्राथमिकी नहीं लिखवाई गई है।
गोदाम में हुए धमाके के बाद पहुंची टीम।
गोदाम में हुआ था ब्लास्ट
नौशेहरा निवासी चंद्रपाल कुशवाहा के मकान को शिकोहाबाद के मुहल्ला बुर्ज निवासी भूरे खान ने किराए पर लेकर आतिशबाजी का अवैध गोदाम चला रहा था। रात 10 बजे हुई विस्फोट की घटना में आधा दर्जन मकान ढह गए थे। पांच लोगों की मृत्यु और 11 लोग घायल हो गए। रात 12 बजे इटावा से एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान मंगलवार सुबह 10 बजे तक चलाया गया।पोस्टमार्टम के बाद शव पर विलाप करतीं महिलाएं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।