Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Politics: इटावा घटना पर बोले सपा सांसद रामजीलाल सुमन, 'विचारधाराओं का टकराव, जातिवाद नहीं'

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 11:47 AM (IST)

    समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने इटावा की घटना को दो विचारधाराओं का टकराव बताया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा पर किसी का एकाधिकार नहीं है। सपा धर्म-जाति की नहीं उसूलों की राजनीति करती है। उन्होंने भाजपा पर देश का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी इटावा के पीड़ित पक्ष के साथ है। उन्होंने जलेसर में सभा में शामिल होने का आह्वान किया।

    Hero Image
    Firozabad News: रामजीलाल सुमन की फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। सपा के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन ने सोमवार दोपहर इटावा की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह जातियों का नहीं, दो विचारधाराओं का टकराव है। भागवत की कथा पर किसी की बपौती नहीं है। ऐसा समझने वाले गलतफहमी में हैं। सपा धर्म-जाति की नहीं, उसूलों की राजनीति करती है। पूरे देश की राजनीति से भाजपा को हराने में उनकी पार्टी अहम भूमिका निभाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यसभा सदस्य दोपहर में सैलई स्थित नारायणी सेवा सदन में सपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यादव कथावाचक के साथ हुई घटना दो सोच, संस्कृति और विचारधारा का टकराव है। यदि किसी एससी, यादव और पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति विद्या, भागवत, गीता और अन्य पुराणों को पढ़ कर पंडित बन गया तो क्या उसने कोई गलती कर दी? भाजपा धर्म-जाति की राजनीति कर देश-प्रदेश का माहौल बिगाड़ रही है।

    भाजपा धर्म-जाति की, सपा उसूलों की राजनीति करती है, नौ को जलेसर पहुंचें

    सांसद ने कहा, कि हमारी पार्टी इटावा के पीड़ित पक्ष के साथ है। बिहार विधानसभा चुनाव सपा लड़ेगी या नहीं, यह पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा। एक प्रश्न के जवाब में उन्हाेंने कहा कि पूरी पार्टी पूर्व मंत्री आजम खान के साथ खड़ी है। उनके बेटे ने इस बात को कहा भी है।

    भागवत की कथा पर किसी की बपौती नहीं, ऐसा समझने वाले गलतफहमी में हैं

    राज्य सभा सदस्य ने नौ जुलाई को एटा के जलेसर में अधिक से अधिक संख्या में चलने का आह्वान किया। पिछले दिनाें वहां कुछ अराजकतत्वों ने बौद्ध धर्म से जुड़ीं कुछ मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दी थीं। वहां सभा का आयोजन किया गया है। वार्ता के समय जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, पूर्व विधायक रमेश चंद्र चंचल, पूर्व एमएलसी डा. दिलीप यादव, अजीम भाई, खालिद नसीर, रघुराज सबिता, मीना राजपूत, सतेंद्र जैन सौली, डा. रोमा यादव, इंद्रवती, मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।