Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:49 PM (IST)
एका के सुजायतपुर गांव में प्रेम विवाह के चलते जीजा-साले के बीच झगड़े और गोलीबारी में दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों - मुकेश कुलदीप और करन को गिरफ्तार कर लिया है। मुकेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे कुलदीप को सुनील कुमार और उसके साथियों ने गोली मारी थी।
जागरण संवाददाता, एका । प्रेम विवाह की रंजिश में बुधवार की रात सुजायतपुर गांव में जीजा-साले के बीच कहासुनी और फायरिंग में दो युवक घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपित सुजायतपुर निवासी मुकेश को अस्पताल के पास से कुलदीप और सकीपुर निवासी करन को घर से दबोचा गया है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
इस मामले में गुरुवार को सुजायतपुर निवासी मुकेश कुमार की तहरीर पर दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि उसका बेटा कुलदीप गांव में दुकान से सामान लेकर लौट रहा था। तभी सुनील कुमार व उसके साथी उसे रोककर गाली-गलौज करने लगे।
विरोध करने पर मारपीट करते हुए तमंचे से फायर कर दिया गया। इसमें कुलदीप के पैर व श्यामपाल के बांह में गोली लगी। इस मामले में क्रास प्राथमिकी दर्ज की गई है। जीजा-साले समेत तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। (संस)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।