Firozabad News : मुकदमा वापस न लेने पर की गाली-गलौज, विरोध किया तो पीटा
फिरोजाबाद में मुकदमा वापस न लेने पर एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी गई और उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एक अन्य घटना में एक महिला ने घर में घुसकर दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत दर्ज कराई है। महिला के अनुसार आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद । मुकदमा वापस न लेने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उसे रास्ते में घेर कर लात घूसों से जमकर पीटा। पुलिस ने दो आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
नसीरपुर के गांव सुखीपुर निवासी रामप्रवेश ने तहरीर में पुलिस को बताया कि तीन वर्ष पहले उसके पिता हवलदार ने मारपीट का एक मुकदमा सियाराम और उसके बेटों के विरुद्ध दर्ज कराया था, जो विचाराधीन है। आरोप है कि 22 अगस्त की सुबह सात बजे विपिन कुमार ने उसे रास्ते में रोक कर कहा कि अपने मुकदमा वापस कराए अन्यथा गोलियों से भून दूंगा।
उसने इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट कर दी। किसी तरह वह भाग कर घर आया। वहीं दूसरे दिन सुबह छह बजे जब वह अपने खेत पर जा रहा था, तभी विपिन कुमार, सियाराम, और उनके घर की दो महिलाओं ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट की। (संस)
घर में अकेली महिला से दुष्कर्म का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज
शहर के एक मुहल्ले में एक महिला ने घर में घुसकर दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता के अनुसार 31 जुलाई की सुबह वह घर में अकेली खाना बना रही थी। तभी आरोपित रोहित ने उसे पकड़ लिया। उसके साथ छेड़छाड़ की। उसके कपड़े फाड़ दिए।
चीख पुकार सुन कर उसके पति आ गए। उन्होंने विरोध किया तो आरोपित ने अपने पिता, बहन और मां को बुला लिया। उन सभी ने आते ही गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में रोहित के साथ उसके स्वजन छेदालाल, रोहिनी और ब्रजेश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। (संस)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।