जयंती पर याद आए डा. भीमराव आंबेडकर
बुधवार को धूमधाम से मनाई डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती अनुयायियों ने उनके बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प।

संवाद सहयोगी, फीरोजाबाद: बुधवार को संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रभात फेरी निकालकर जगह-जगह विचार गोष्ठी हुई। अनुयायियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि उन्होंने समान अधिकार और न्याय दिलाने को संविधान का निर्माण किया।
बौद्ध समाज महिला मंडल के पदाधिकारियों ने भंते प्रज्ञा प्रभाकर के नेतृत्व में सुबह छह बजे हिमायूंपुर से प्रभारी फेरी निकाली। जो भीमनगर, पुरुषोत्तम नगर, टापा कला, सैलई, नगला मिर्जा, आंबेडकर पार्क से होते हुए रसूलपुर स्थित डा. भीमराव आंबेडकर पार्क में पहुंची। इस दौरान ममता देवी, मंजू निमेष, सरोज देवी, सूरजमुखी, सुमन देवी, जलदेवी आदि उपस्थित रहे।
भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर शोभायात्रा समिति द्वारा पार्क में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें मेयर नूतन राठौर, शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा, न्यायिक अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में भंते बुद्धशरण महास्थविर, राकेश कुमार गौतम, महेंद्र सिंह, केके गांधी आदि उपस्थित रहे। वहीं दुर्गेश नगर स्थित भीम वाटिका में विचार गोष्ठी हुई। कार्यक्रम में शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा, डा. संजय कुमार अस्मित, केपी सिंह, गुरुचरण गौतम आदि उपस्थित रहे। वीर लक्खीशाह सेवा संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा सदर ब्लाक के गांव खरसुली में जयंती मनाई, जिसमें किताब सिंह, धर्मेंद्र सिंह, करन सिंह आदि उपस्थित रहे। हिदू जागरण मंच चंद्र नगर द्वारा बौद्ध आश्रम रोड स्थित आंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में अतुल यादव, रंजीत सिंह, अजय कुमार, गौरव यादव आदि उपस्थित रहे। केक काटकर मनाई जयंती:
काशीराम साहब जन्मोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने नगला मिर्जा बड़ा स्थित पार्क में केक काटकर समिति संस्थापक डा. रोशनलाल गौतम ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में एवरन सिंह, दौजीराम, हरी सिंह, दिनेश, मोनू आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। सरजीवन नगर स्थित एमडी निगम पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या शशि प्रभा, जगजीवन राम निगम, सुरेश चंद्र आदि ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया।
बाबा साहब के कारण ही हुआ उत्थान: बहुजन आर्मी के केंद्रीय कार्यालय पर उप्र के प्रभारी खतेंद्र सिंह बौद्ध के नेतृत्व में संविधान रचयिता डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई। कार्यक्रम में आनंद गौतम एडवोकेट, विजय सिंह गौतम उपस्थित रहे। अखिल भारतीय कोरी, कोली समाज समिति के पदाधिकारियों ने जलेसर रोड स्थित वीरांगना झलकारी बाई जूनियर हाईस्कूल में जयंती मनाई। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब के कारण ही आज गरीबों का उत्थान हुआ है। कार्यक्रम में डा. वीपी सिंह शंखवार, बलवीर सिंह, राजबहादुर शंखवार आदि उपस्थित रहे।
बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर ही सपना होगा पूरा:
उप्र चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने विकास भवन के सभागार में डा. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान परियोजना निदेशक देवेंद्र प्रताप, प्रेमचंद्र, प्रदीप पांडे, गौरीशंकर, रमेशचंद्र शाक्य सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों ने भी जयंती मनाई। कार्यक्रम में ज्ञान सिंह, नवल सिंह एडवोकेट, सत्यप्रकाश यादव, नेमीचंद्र, हर्ष वर्धन आदि उपस्थित रहे।
-कस्बों में भी धूमधाम से मनाई जयंती:
टूंडला में आल दिव्यांग विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में अनिल उपाध्याय, राज प्रताप सिंह, देशदीपक आदि उपस्थित रहे। गोमाता सेवा महासंघ कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री लोकेंद्र पोनियां, रामतीर्थ सिंह, रूपेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे। शिकोहाबाद के नगला किला स्थित पार्क में अनुयायियों ने जयंती मनाई। कार्यक्रम में सभासद नीरज कुमार, शीलेंद्र सिंह, करमवीर सिंह आदि उपस्थित रहे। कांग्रेस सेवादल ने आवास विकास कालोनी में जयंती मनाई। कार्यक्रम में राम सेवक वैद्य, इंद्रावती, प्रमिला यादव, अनिल पुष्कर आदि उपस्थित रही। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा में में प्रधानाचार्य डा. सहदेव सिंह चौहान ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। जसराना कस्बा पाढ़म में नेहरू युवा केंद्र डा. आंबेडकर जयंती पर रैली निकाली। कार्यक्रम में बी कृष्ण कुमार,पवन यादव, केशव सिंह, मुहम्मद सलमान, राजीव यादव आदि उपस्थित रहे। वहीं खैरगढ़ में भी धूमधाम से जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में आकश, कुलदीप, टीटू, धर्मेंद्र, विकास आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।