दिल्ली-गया अमृत भारत एक्सप्रेस का टूंडला पर होगा ठहराव, बिहार जाने वाले यात्रियों को होगा फायदा
रेलवे ने गया से दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है जो टूंडला स्टेशन पर दो दिन रुकेगी। यह ट्रेन 22 अगस्त से शुरू होगी और गया से चलकर टूंडला होते हुए दिल्ली जाएगी। इससे बिहार और बोध गया जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति ने इस फैसले का स्वागत किया है।

संवाद सूत्र, टूंडला। रेलवे ने गया बिहार से दिल्ली के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन को हरी झंड़ी दी है। ट्रेन को सप्ताह में दो दिन टूंडला स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है।
रेल मंत्रालय ने दिल्ली से सीतामढ़ी के मध्य ट्रेन संख्या 13697/13698 गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन को हरी झंड़ी दी है। यह ट्रेन 22 अगस्त की दाेपहर 10.50 पर गया स्टेशन से चलेगी। इसके बाद ट्रेन नियमित रूप से 28 अगस्त से चलेगी। यह ट्रेन गया बिहार से शाम साढे़ चार बजे चलकर सूबेदारगंज, गोविंदपुरी होते हुए शुक्रवार सुबह 5:55 बजे टूंडला स्टेशन पर पहुंचेगी। वहीं, दिल्ली से शुक्रवार दोपहर दो बजे चलकर शाम 4:50 बजे टूंडला पहुंचेगी। इस ट्रेन के संचालन से बिहार के साथ ही शिखरजी, बौद्ध गया जाने वाले तीर्थ यात्रियों को फायदा होगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज शशीकांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन को दिल्ली से चलकर गाजियाबाद, टूंडला, गोविंदपुरी, सूबेदारगंज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी आन सोन, अनुग्रह नारायण रोड और फिर गया पर ठहराव दिया गया हैं। यह ट्रेन टूंडला पर सोमवार व शुक्रवार को रुकेगी। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने ट्रेन को टूंडला स्टेशन पर ठहराव देने पर रेल अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।