विद्युत ट्रांसफारमर की एप से सेहत नाप रहे विद्युत अभियंता
विद्युत विभाग द्वारा आनलाइन कराया जा रहा ट्रांसफारमरों का सर्वे सर्वे के दौरान दूर की जा रही कमियां पोर्टल पर अपलोड हो रही रिपोर्ट। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद: गर्मी में एसी, कूलर सहित अन्य उपकरणों का लोग भरपूर प्रयोग कर रहे हैं। लोड बढ़ने के कारण विद्युत ट्रांसफारमर धड़ाधड़ फुंक रहे हैं। इनको क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए विद्युत विभाग के इंजीनियर सेवी एप के माध्यम से उनकी सेहत नाप रहे हैं। साथ ही जो कमियां मिल रही हैं, उनको मौके पर ही ठीक कराया जा रहा है।
अप्रैल से गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही बिजली की डिमांड भी तेजी से बढ़ती जा है। इससे अधिकांश ट्रांसफारमर भी ओवरलोड हो रहे हैं। जिले में हर रोज एक दर्जन से अधिक ट्रांसफारमर फुंक रहे हैं। विभागीय रिकार्ड के अनुसार पिछले दो माह में 650 से अधिक ट्रांसफारमर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। शासन के आदेश पर विद्युत विभाग द्वारा शहर में स्थापित दस से 630 केवीए क्षमता के ट्रांसफारमरों का एप के माध्यम से सर्वे कराया जा रहा है। प्रत्येक अवर अभियंता को एक दिन में पांच से छह ट्रांसफारमरों का सर्वे करने का लक्ष्य दिया है। अवर अभियंता द्वारा सर्वे के दौरान इनकी अर्थिग चेक की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि कहीं ट्रांसफारमर से आयल तो लीकेज नहीं हो रहा, फ्यूज सही लगा है या नहीं। तीनों फेस पर कितना लोड चल रहा है। यदि किसी फेस पर लोड कम या अधिक है तो तीन फेस पर लोड बराबर कराया जा रहा है। ट्रांसफारमरों के आसपास सफाई व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं की रिपोर्ट आनलाइन पोर्टल पर अपलोड की जा रही है।
------
एक नजर में ट्रांसफारमरों की स्थिति
675 - प्रथम डिवीजन
673 - द्वितीय डिवीजन
1348 - कुल स्थापित ट्रांसफारमर
598 - ट्रांसफारमरों का अब तक हुआ सर्वे
---
- गर्मी में ट्रांसफारमरों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए अवर अभियंताओं के माध्यम से आनलाइन सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे करने के साथ कमियों को दूर कराकर पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड की जा रही है।
- आरपी वर्मा, अधिशासी अभियंता शहर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।