Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजीकरण को लेकर रेलकर्मियों ने किया प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 07 Jul 2019 06:19 AM (IST)

    टूंडला (फीरोजाबाद)संवाद सहयोगी। गुरुवार को एआइआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा के निर्देशानुसार एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों ने लॉबी एंड कैरिज के सामने रेलवे के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया।

    निजीकरण को लेकर रेलकर्मियों ने किया प्रदर्शन

    टूंडला, (फीरोजाबाद)संवाद सहयोगी। गुरुवार को एआइआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा के निर्देशानुसार एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों ने लॉबी एंड कैरिज के सामने रेलवे के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया।

    एनसीआरएमयू के हितेन्द्र यादव ने कहा कि रेलवे निजीकरण और निगमीकरण को बढ़ावा दे रहा है। इसके विरोध में यूनियन द्वारा पहले ही चेतावनी दे दी गई थी। इसके बाद भी सरकार रेलवे को निजी लोगों के हाथों में सौंपने की साजिश कर रही है। रेलवे विरोधी नीतियों के विरोध में देश भर में यूनियन के पदाधिकारी प्रदर्शन कर रहे हैं। यूनियन के शाखा सचिव बलराम ने कहा कि यदि सरकार निजीकरण और निगमीकरण को लेकर कोई फैसला नहीं लेती है तो यूनियन ईट से ईट बजा देगी। रेल का चक्का जाम कर दिया जाएगा। रेलवे की नीतियां मजदूर विरोधी हैं। इसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान डीके दीक्षित, दीपक शर्मा, केपी सिंह , सतीश कुमार, विनोद यादव, जयकिशन अजवानी, सरदार यादव, खेमचंद, संजीव यादव, पंकज मंडल, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार कर्दम आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें