Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozabad News: सिविल जज श्वेता सिंह ने सरकारी अस्पताल में कराई डिलीवरी, जनता को दिया सुविधाओं की बेहतरी का संदेश

    Firozabad Latest News In Hindi आमतौर पर सरकारी अस्पताल में डिलीवरी कराने में लोग कतराते हैं। लेकिन फिरोजाबाद की सिविल जज श्वेता सिंह ने शुरू से ही सरकारी अस्पताल को प्राथमिकता दी। जज श्वेता सिंह और उनके पति प्रभात कुमार सिंह फिरोजाबाद किशोर बोर्ड में न्यायिक अधिकारी हैं। श्वेता सिंह को प्रसव पीड़ा के बाद रविवार शाम को भर्ती कराया गया था जहां सोमवार को उन्हें पुत्र को जन्म दिया।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 07 Nov 2023 08:32 AM (IST)
    Hero Image
    Firozabad News: सरकारी अस्पताल में जज ने कराई डिलीवरी।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। सरकारी अस्पतालों में प्रसव से सामान्य परिवारों के सदस्य भी बचते हैं। ऐसे में एक महिला न्यायाधीश ने सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली के प्रति विश्वास जगाने वाला सराहनीय रास्ता चुना। उन्होंने स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुत्र को दिया जन्म

    सिविल जज (जूनियर डिवीजन) श्वेता सिंह और उनके पति प्रभात कुमार सिंह यहां किशोर बोर्ड में न्यायिक अधिकारी हैं। श्वेता सिंह प्रसव पीड़ा होने पर वह रविवार शाम को 100 शैया अस्पताल में भर्ती हुईं। देर रात स्त्री रोग की विभागाध्यक्ष डा. प्रेरणा जैन ने डिलीवरी कराई। श्वेता सिंह ने पुत्र को जन्म दिया।

    सरकारी अस्पताल कर रहे अच्छे कार्य दिया संदेश

    सोमवार सुबह अस्पताल के सीएमएस डा. नवीन कुमार जैन, बाल कल्याण समिति की सदस्य संगीता पांडेय उन्हें देखने पहुंचीं। संगीता पांडेय का कहना है कि यह सरकारी महिला अस्पताल किसी प्राइवेट अस्पताल से कम नहीं हैं।

    उनकी सहयोगी श्वेता प्रारंभ से ही कहती थीं कि सरकारी अस्पताल समाज के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं, लेकिन समाज में निजी अस्पतालों के प्रति आकर्षण ज्यादा है। उन्होंने समाज को बेहतर संदेश देने के लिए सरकारी अस्पताल को चुना। वहीं सीएमएस ने बताया कि जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं।

    ये भी पढ़ेंः Agra News: बढ़ते प्रदूषण का असर; धुंध के आगोश में ताजमहल दूर से दिखा धुंधला, आंखों में जलन सांस लेने में परेशानी

    सुविधाओं की नहीं है कमी

    100 शैया अस्पताल में सुविधाओं की कमी नहीं है। आम महिला हो या खास, सभी का ध्यान रखा जाता है। केवल जटिल केसों में ही आपरेशन करने की नौबत आती है। जनता को अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। डा. बलवीर सिंह, मेडिकल कालेज प्राचार्य