मस्जिदों में हुई अलविदा जुमा की नमाज, अलर्ट रहा प्रशासन
संवाद सहयोगी, फिरोजाबाद: रमजान के आखिरी जुमे की नमाज मस्जिदों के भीतर अदा की गई। शहर में नमाज के लिए

संवाद सहयोगी, फिरोजाबाद: रमजान के आखिरी जुमे की नमाज मस्जिदों के भीतर अदा की गई। शहर में नमाज के लिए पुलिस प्रशासन के चाक-चौबंद इंतजाम थे। कोरोना से पहले सड़कों पर होने वाली नमाज अदा की जाती थी। इस बार सड़क की जगह मस्जिदों में नमाज कराने के लिए प्रशासन एक सप्ताह से तैयारी कर रहा था। मौलवी मौलाना और समाज के जिम्मेवारों के साथ प्रशासन का प्रयास सफल रहा।
जुमा पर नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुबह से ही अलर्ट थे। सुबह दस बजे से ही सदर बाजार से लेकर नालबंद तिराहा तक और मिश्रित आबादी क्षेत्र और मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया। सदर बाजार वाली सड़क पर चार पहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई, वहीं दो पहिया वाहन चलते रहे। दोपहर 12.30 बजे से ही शहर की प्रमुख जामा मस्जिद में नमाजी पहुंचना शुरू हो गए। करीब 1.30 बजे मौलाना असद अलीम समसी ने जुमे की नमाज अदा कराई। इस दौरान नमाजियों ने खुदा से देश की तरक्की और आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए दुआ की। जामा मस्जिद पर एडीएम अभिषेक सिंह, एसपी सिटी मुकेश मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सागर, एसडीएम मनोज कुमार, सीओ हरिमोहन सिंह फोर्स के साथ मौजूद रहे।
----
यहां इन्होंने कराई नमाज
शाही मस्जिद में मौलाना आरिफ, मेवा फरोशान मस्जिद में मौलाना शफी कासमी, आगरा शाह मस्जिद में मौलाना फारूक, शेख लतीफ मस्जिद में मुफ्ती तनवीर, आयशा मस्जिद में मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी, साबरी मस्जिद में मौलाना तनवीर उल कादरी, खजूरी मस्जिद में मुफ्ती कासिम रिजवी, मक्का मस्जिद में मौलाना अमीन अख्तर, हैदरी मस्जिद में अरशद रजवी। - सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने की होती रही अपील
शहर की प्रमुख जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों पर सुबह से ही मौलानाओं ने लाउड स्पीकरों के माध्यम से सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने की अपील शुरू कर दी। दोपहर में अलविदा जुमा की नमाज के दौरान इस अपील का असर भी दिखाई दिया। लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की।
---
अधिकारियों को दिया धन्यवाद
करबला कमेटी अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान और जामा मस्जिद के सेक्रेटरी सूफी जमील नासिर अबरारी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं ठीक रहने पर धन्यवाद दिया। वहीं जामा मस्जिद पर नवेद मुकर्रम खजांची, ईदगाह कमेटी के सचिव इसरार अहमद, साकिब मुकर्रम, तारिक फारूकी, गुलाम जिलानी, हाजी बाबी सिद्दकी, कमाल अनवर, हनीफ खाकसार, वसीम शेख, असलम भोला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।