Move to Jagran APP

राम लला के दर्शन को अयोध्या जा रही बस एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई, ड्राइवर की मौत; दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल

Bus Accident At Agra Lucknow Expressway आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अयोध्या जा रही बस ट्रक से टकराई चालक की मृत्यु दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल। बस को चालक बबलू शर्मा निवासी बलवीर नगर थाना शहादरा पूर्वी दिल्ली चला रहा था। पुलिस के अनुसार बस चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु इस घटना में घायल हो गए।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Published: Sat, 18 May 2024 08:33 AM (IST)Updated: Sat, 18 May 2024 08:52 AM (IST)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अयोध्या जा रही बस ट्रक से टकराई, चालक की मृत्यु, दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह चार बजे श्रद्धालुओं की बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। घटना नसीरपुर क्षेत्र की है। बस गाजियाबाद से अयोध्या जा रही थी।

इस हादसे में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हुए है, जिसमें से 16 घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में भर्ती कराया गया है। वहीं एक दर्जन घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया।

माइल स्टोन 56.600 पर श्रद्धालुओं से भरी बस गाजियाबाद से अयोध्या भगवान राम के दर्शन के लिए जा रही थी। इसी दौरान आगे चल रहे पत्थर से लदे ट्रक से टकरा गई। तेज आवाज के साथ जैसे ही बस ट्रक से टकराई तो बस में बैठे श्रद्धालुओं को चीख निकल पड़ी।

पुलिस अधिकारी फौरन पहुंचे घटनास्थल पर

इंस्पेक्टर नसीरपुर शेर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। जिस पर सीओ सिरसागंज एके चौरसिया व एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल मामूली रूप से घायल लगभग 16 श्रद्धालुओं को उपचार के लिए शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में 108 एंबुलेंस से भिजवाया।

ये भी पढ़ेंःWeather Update: यूपी का सबसे गर्म शहर रहा आगरा, लू के लिए यलो अलर्ट जारी, हीट स्ट्रोक का खतरा, ऐसे करें बचाव

जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डा.शिवकुमार कर्दम ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल चार लोगों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि चालक को नींद का झोंका आ गया था। जिसकी वजह से बस आगे चल रहे ट्रक से टकराई है।

ये भी पढ़ेंः Banke Bihari: तपती धूप में लड्डू गोपाल को बचाते दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त, वृंदावन में दिख रहा आस्था का अटूट बंधन

ये हुए घायल

66 वर्षीय रतनलाल, 61 वर्षीय धर्म, 40 वर्षीय सुनीता, 70 वर्षीय अरविंद शर्मा, 72 वर्षीय शिवकुमार, 68 वर्षीय विमला शर्मा, 45 वर्षीय रेखा, 50 वर्षीय रविंद्र कुमार, 65 वर्षीय बाला देवी, 45 वर्षय गीता, 50 वर्षीय सरोज, 9 वर्षीय मिस्टी, 60 वर्षीय बबीता, 60 वर्षीय सुशीला, 50 वर्षीय सुषमा, 65 वर्षीय माया, 50 वर्षीय भगवानदास घायल हैं। जिन्हें पुलिस ने शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। से सभी गाजियाबाद के राजेंद्र नगर, साहिबाबाद और उसके आसपास क्षेत्र के रहने वाले हैं। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.