Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर जा रही बस एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन से टकराई, दुर्घटना में तीन घायल

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:58 PM (IST)

    फिरोजाबाद में आगरा एक्सप्रेसवे पर हमीरपुर जा रही एक निजी बस अज्ञात वाहन से टकरा गई जिससे तीन यात्री घायल हो गए। घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र में सुबह 4 बजे हुई जब चालक को झपकी आ गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और अन्य यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हमीरपुर जा रही बस एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन से टकराई। जागरण

    फिरोजाबाद: हमीरपुर जा रही बस एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन से टकराई, तीन घायल

    फोटो-- 32 -चालक को झपकी से आने से हादसे की बात आ रही सामने -नसीरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह चार बजे हुआ हादसा

    संवाद सहयोगी, शिकोहाबाद । दिल्ली से हमीरपुर जा रही प्राइवेट बस आगरा एक्सप्रेसवे पर नसीरपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह चार बजे बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक को झपकी आने से बस आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिससे तीन यात्री घायल हो गए। उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। रविवार शाम को दिल्ली से निजी बस 40 यात्रियों को लेकर हमीरपुर जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नसीरपुर में माइल स्टोन 56.300 पर चालक संतोष को झपकी आ गई। इससे बस अनियंत्रित होकर आगे जा रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे के बाद आगे चल रहा वाहन चला गया। बस में बैठे यात्रियों में चीखपुकार मच गई।

    गहरी नींद में सोए थे लोग

    गहरी नींद में सोए लोग कुछ समझ नहीं पाए। सूचना पर इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह सोलंकी मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल करन निवासी अगोरिया, थाना बेला, औरैया व मामूली रूप से घायल अखिलेश और आरती निवासी गोला अमन शहीद, हमीरपुर को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा।

    बस को क्रेन की मदद से हटवाया गया। अन्य सवारियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि बस चालक को झपकी आने से दुर्घटना की बात सामने आ रही है। किसी ने तहरीर नहीं दी है।