Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में बसपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारने के बाद चाकू से गोदकर हत्या, देखते रहें लोग; वारदात के बाद बवाल

    Firozabad Murder Case फिरोजाबाद जिले के मोहम्मदाबाद गांव में बसपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पहले गोली मारी और फिर चाकुओं से वार किया। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया और लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Puneet RawatEdited By: Abhishek Pandey Updated: Sat, 26 Apr 2025 08:31 PM (IST)
    Hero Image
    बसपा नेता को दिनदहाड़े गोली मारने के बाद चाकू से गोदा

    संवाद सूत्र, टूंडला (फिरोजाबाद)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में नौ वर्ष पूर्व हुई हत्या का बदला लेने के लिए गांव मोहम्मदाबाद में बसपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य की शनिवार को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। बेखौफ हत्यारों ने पहले गले में गोली मारी। इसके बाद चाकुओं से तब तक ताबड़तोड़ प्रहार करते रहे जब तक उसकी सांसें चलना बंद नहीं हो गईं। बाद में तमंचा लहराते हुए भाग गए। इस दौरान आसपास रहने वाले लोग और दुकानदार मूकदर्शक बने रहे। वारदात के बाद जमकर बवाल हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन ने आरोपितों का घर फूंकने का प्रयास किया। शव लेकर जा रही पुलिस से धक्कामुक्की की। जिप्सी पर डंडे बरसा कर शव छीन लिया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। गांव में रहने वाले 50 वर्षीय विनोद कुमार उर्फ पप्पू कुशवाह की मुहल्ले में रहने वाले रिश्तेदार परिवार से वर्ष 2016 में हुई हत्या के मामले रंजिश चल रही थी।

    हालांकि दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद मुकदमा समाप्त हो गया था, इसके बाद भी दूसरे पक्ष के मन में बदला लेने की चिंगरी भड़क रही थी। पप्पू को इसका आभास नहीं था।

    सिर, चेहरे और गले पर चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार

    शनिवार सुबह वह बाइक लेकर दाढ़ी कटवाने मुहल्ले में ही एक दुकान पर गया था। सवा नौ बजे दुकान से निकलते ही हमलावरों ने उसे घेर लिया। पहले पीछे से गले में गोली मारी, जिससे वह बाइक से गिर पड़ा। इसके बाद दो हमलावरों ने सिर, चेहरे और गले पर चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार किए। पप्पू की मृत्यु होने के बाद हमलावर तमंचे लहराते हुए भाग गए। घटना की जानकारी स्वजन को हुई तो हंगामा खड़ा हो गया।

    उन्होंने आरोपितों का घर जलाने का प्रयास किया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने विफल कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिप्सी में रखा तो स्वजन और ग्रामीण भड़क गए। पुलिस से धक्कामुक्की और जिप्सी पर डंडे बरसाकर उन्होंने शव छीन लिया। पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को संभाला। सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ एसएसपी सौरभ दीक्षित मौके पर पहुंचे।

    गिरफ्तारी को लगी पुलिस की कई टीमें

    एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि मृतक के पुत्र प्रिंस की तहरीर पर गांव के ही रितिक, शिवम, मुकुल और अंकित के साथ लाल बहादुर निवासी गांव सहपऊ जनपद हाथरस व दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस की कई टीमें लगी हैं। सीसीटीवी कैमरे में घटना के फुटेज मिले हैं।