प्रभारी मंत्री के समक्ष फूटा कार्यकर्ताओं का दर्द
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.नीलकंठ तिवारी के समक्ष बुधवार को भा
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.नीलकंठ तिवारी के समक्ष बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं का दर्द फूटा। इस दौरान एक कार्यकर्ता ने एक माननीय पर गंभीर आरोप लगाए। जान का खतरा बताते हुए प्रभारी मंत्री को शिकायती पत्र भी दिया। इस बात को लेकर यहां काफी हंगामा भी हुआ।
सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री डॉ. तिवारी मुख्यालय स्थित डाक बंगला पर पहुंचे तो यहां भाजपा कार्यकर्ता भी एकत्र थे। इस दौरान हनुमान गंज निवासी दुष्यंत तिवारी ने कहा कि उनके मुहल्ले में बनी-बनाई सड़क को बनाने के विरोध करने पर पार्टी के एक माननीय धमका रहे हैं। इस पर यहां पर विवाद की स्थिति बन गई। आरोप लगाया कि ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह की सड़कें बनवाई जा रही हैं एवं इस मामले में प्रभारी मंत्री को शिकायती पत्र सौंपा। इस दौरान विधायक डॉ.मुकेश वर्मा, जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा, महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, देवेश भारद्वाज, सुरेंद्र राठौर, अंकित तिवारी, सत्यवीर गुप्ता, आनंद अग्रवाल, भगवान दास शंखवार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
हनुमान ट्रस्ट के पदाधिकारियों को देख हुई तकरार
प्रभारी मंत्री से मिलने के लिए हनुमान ट्रस्ट के पदाधिकारी भी पहुंचे। पदाधिकारियों में सपा नेता राजनारायण गुप्ता मुन्ना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी व अन्य पहुंचे। मंत्री के अंदर वाले कमरे में होने के कारण वे बाहर वाले कक्ष में सोफे पर बैठ गए। इसी बीच भाजपा पदाधिकारी पहुंचे और विरोध शुरू कर दिया। आरोप है कि विधायक मनीष असीजा यहां पहुंचते ही बिगड़ गए। कहने लगे कि सपा और कांग्रेस वाले यहां आ गए हैं। जो पुतला फूंकते हैं। इसको लेकर तकरार के हालात बन गए। हनुमान ट्रस्ट के राज नरायन गुप्ता उर्फ मुन्ना ने कहा वह पार्टी नहीं, बल्कि ट्रस्ट की तरफ से मिलने आए हैं। मंत्री किसी पार्टी के नहीं सबके होते हैं। इसके बाद पदाधिकारियों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व जसराना में तीन दिवसीय अंत्योदय प्रदर्शनी एवं मेले का शुभारंभ किया। वहीं विधायक मनीष असीजा का कहना है हमने सिर्फ कार्यकर्ताओं की बात उठाई है। भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में सपा एवं कांग्रेस नेता बैठे हुए थे। मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष निर्मल शर्मा को बाहर कर दिया था। इस पर कार्यकर्ता भड़क गए थे।
कई लोगों ने सौंपे शिकायती पत्र :
प्रभारी मंत्री को विहिप के रमाकांत पचौरी, महावीर ¨सह बघेल, सर्वेश दुबे, त्रिभुवनेश भारद्वाज, कौशल किशोर आदि ने खरसुली में मिली बच्ची को उसे पालने वालों को दिलाने की मांग की। शिवसेना के पं.राजीव कुमार शर्मा राहुल ने रामलीला मेला में डांस पार्टी की अनुमति न देने की मांग की।
-जन कल्याण सम्मेलन में उमड़ी भीड़ :
ऊदल ¨सह महाविद्यालय में भाजपा का जनकल्याण सम्मेलन संपन्न हुआ। समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं स्वास्थ्य महकमे द्वारा कैंप लगाए गए। नगर विधायक मनीष असीजा की अध्यक्षता में संपन्न हुए शिविर में विधायक डॉ.मुकेश वर्मा उपस्थित थे। वृद्धावस्था पेंशन योजना के 310, निराश्रित महिला पेंशन के 153, दिव्यांगजन पेंशन के 09 तथा 08 व्यक्तियों के आधार कार्ड ऑनलाइन इनरौल किये गये एवं 310 वृद्धजनों के आयु प्रमाण पत्र बनाये गये एवं 53 व्यक्तियों के आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन किए गए। शिविर में भाजपा नेता नानकचन्द्र अग्रवाल, निर्मल शर्मा, प्रकाश भारद्वाज, भगवान दास शंखवार, केशवदेव शंखवार, चन्द्रशेखर, भूरी ¨सह राठौर उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।