क्लास में डांटा तो स्टूडेंट ने टीचर को सड़क पर घेर कर बेल्टों से पीटा, शिकोहाबाद पुलिस ने शुरू की जांच
शिकोहाबाद में एक इंटर के छात्र ने कक्षा में डांटने से नाराज होकर शिक्षक के साथ मारपीट की। शिक्षक कौशलेंद्र सिंह जब स्कूल से घर जा रहे थे, तब छात्र ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उन्हें नगला नैनसुख रोड पर घेर लिया और बेल्टों से पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
संवाद सहयोगी, जागरण. शिकोहाबाद। कक्षा में डांटने से नाराज इंटर के छात्र ने हदें पार कर दीं। स्कूल से घर जा रहे शिक्षक को अपने दो दोस्तों के साथ सड़क पर घेर लिया। इसके बाद बेल्टों से जमकर पीटा। शिक्षक ने समझाने का प्रयास किया तो उनकी बाइक की चाबी निकाल ली और तमंचा दिखाकर धमकाया। शिक्षक ने छात्रों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बाइक की चाबी निकाली, तमंचा दिखाकर धमकाने का आरोप
पीड़ित शिक्षक कौशलेंद्र सिंह निवासी गांव कुड़ी, वर्तमान में प्रतापपुर रोड पर रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार को वह अपने इंदु इंटर कालेज से पढ़ाकर घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव नगला नैनसुख रोड पर उन्हें के कालेज के छात्र ने अपने दो साथियों के साथ पीछे से उन पर बेल्ट से हमला कर दिया। समझाने का प्रयास करने पर तमंचा दिखाकर धमकाया और उनकी बाइक की चाबी निकाल ली। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया।
इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि शिक्षक ने छात्र को कक्षा में डांटा था। जिससे आक्रोशित होकर उसने शिक्षक पर हमला किया। छात्र फर्रुखाबाद का रहने वाला है। उसे और उसके अभिभावकों को बुलाया है। उसके दोस्तों के बारे में भी पता किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।