Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bakrid 2025: ईद उल-अजहा आज, रात तक की गई खरीदारी; सुबह 7.15 बजे नमाज; कुर्बानी के लिए 85 हजार तक के बकरे बिके

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 06:00 AM (IST)

    फिरोजाबाद में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोग खरीदारी में व्यस्त रहे और बाजारों में रौनक रही। ईदगाह में सुबह 7.15 बजे नमाज अदा की गई। जिलाधिकारी और एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। लोगों से शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई साथ ही कुर्बानी के नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया।

    Hero Image
    नालबंद के निकट शुक्रवार दोपहर सिवई खरीदते लोग : जागरण

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व शनिवार को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर उत्साहित मुस्लिम समुदाय के लोग रात तक खरीदारी करने में व्यस्त रहे। देर रात तक बाजारों में भीड़ रही। डीएम-एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ ईदगाह और अन्य मस्जिदों में जाकर नमाज की तैयारियों का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रसूलपुर के शिकोहाबाद अड्डा स्थित बकरा मंडी में रात नौ बजे तक बकरों की बिक्री की गई। दिन में तेज धूप के कारण शाम को महिलाएं, पुरुष और बच्चे खरीदारी के लिए निकले। सदर बाजार, चंद्रशेखर मार्केट, शास्त्री मार्केट, घंटाघर के आसपास से लेकर नालबंद तक, जलेसर रोड, स्टेशन रोड के बाजारों में रात 11 बजे तक मुस्लिम समुदाय के लोगों की चहल-पहल रही।

    कोई कुर्ता-पाजामा और कपड़ों की तो किसी ने गिफ्ट आइटम, मिठाई, नमकीन, घर की सजावट के सामान खरीदे। सेवई और फैनी की भी जम कर खरीददारी की गई। ईद की मुख्य नमाज सुबह 7.15 बजे ईदगाह में होगी। यहां हजारों की संख्या में नमाजी नमाज पढ़ेंगे।

    पुलिस कर्मियों ने जलकल कार्यालय के सामने, गांधी पार्क चौराहा, गांधी पार्क के गेट पर बैरियर लगाए। इधर घरों में भी तैयारी होती रहीं। शुक्रवार दोपहर मस्जिदों में जुमे की नमाज के दौरान समुदाय के लोगों से त्योहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे की भावना से मनाने की अपील की गई।

    कहा गया कि यदि कोई अराजकता फैलाने का प्रयास करे तो उसकी शिकायत थाने और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से की जाए। डीएम रमेश रंजन और एसएसपी सौरभ दीक्षित ने देर शाम ईदगाह और अन्य मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

    कुर्बानी खुले में न करने की आह्वान कुर्बानी खुले में न करें, कुर्बानी का मलबा डस्टबिन या ज़मीन में दबाएं। कुर्बानी का वीडियो न बनाएं, न इंटरनेट मीडिया पर शेयर करें।

    सड़कों पर नमाज न अदा करें, इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर न करें, प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें, साफ-सफाई और जलभराव को लेकर स्वयं भी जागरूक रहें।

    ईद की नमाज के समय

    ईदगाह सुबह 7.15 बजे
    जामा मस्जिद सुबह 7.30 बजे
    शाही मस्जिद सुबह 7.45 बजे

    सामान कीमत
    कुर्ता-पाजामा  180 से 700 रुपये
    सेवई  40 से 70 रुपये
    फैनी 100 से 140 रुपये

    आधा घंटा पहले नमाज अदा करने पहुंचें

    करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, जामा मस्जिद सेक्रेटरी सूफी जमील नासिर अबरारी, ईदगाह कमेटी के सेक्रेट्री इसरार अहमद खां ने सभी लोगों से त्योहार को प्यार- मोहब्बत और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है।  ईदगाह व अन्य मस्जिदों में नमाज के मुकर्रर टाइम से आधा घंटा पहले पहुंचें।

    भारी संख्या में फोर्स रहेगी तैनात, ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी

    एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि बकरीद त्योहार के मौके पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भारी संख्या में फोर्स तैनात रहेगी। मस्जिदों के आसपास और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी कराई जाएगी। सादे वर्दी में भी फोर्स की तैनाती की गई है।

    ताेतापारी नस्ल का बकरे महंगे बिके

    रसूलपुर क्षेत्र में शिकोहाबाद अड्डा पर लगे बकरा बाजार में दो दांत के बकरे की कीमत आठ-10 और छह दांत के बकरे की कीमत 30 हजार रुपये तक वसूल की गई। बकरे की लंबाई-मोटाई के हिसाब से विक्रेता उसकी कीमत खरीदारों को बताते रहे। ताेतापरी नस्ल के बकरे की कीमत 80 हजार रुपये से ऊपर रही। सबसे महंगा बकरा 85 हजार रुपये में बेचा गया।