Firozabad News: पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर बैठाने का आरोपी गिरफ्तार, एक साल से थी तलाश
फिरोजाबाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में सॉल्वर बैठाकर परीक्षा दिलवाने के मामले में मुख्य आरोपी ज्ञानेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है। वह अगस्त में हुई परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे को बैठाकर परीक्षा दिलवा रहा था जिसका खुलासा बायोमेट्रिक सत्यापन में हुआ। पुलिस ने आरोपी को कानपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2024 में अपने स्थान पर साल्वर बैठाकर परीक्षा दिलवाने के मामले में फरार चल रहे कानपुर के आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित को उसके घर डीएवी हास्टल कोतवाली, कानपुर नगर से बुधवार रात पकड़ा गया है। उसे जेल भेज दिया गया है। साल्वर को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
इंस्पेक्टर संजुल पांडेय ने बताया कि 24 अगस्त 2024 को इस्लामिया इंटर कालेज के कक्ष संख्या 36 में प्रथम पाली की परीक्षा ज्ञानेंद्र कुमार निवासी डीएवी हास्टल, कानपुर नगर परीक्षा दे रहा था। साढ़े दस बजे बायोमिट्रिक सत्यापन एजेंसी से जानकारी मिली कि इस अभ्यर्थी का बायोमिट्रिक नहीं मिल रहा है। वह अन्य दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर प्रधानाचार्य आबाद हुसैन ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने आरोपित को पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम वेद प्रकाश शाह निवासी नवादा जिला भोजपुर, बिहार है। उसने बताया था कि वह ज्ञानेंद्र की जगह परीक्षा दे रहा था। इस पर पुलिस ने उस पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया था। मुख्य आरोपित ज्ञानेंद्र की तलाश की जा रही थी। बुधवार रात छापेमारी कर ज्ञानेन्द्र कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।