20 सालों से बुरी आदतों में रहा, अंतिम समय में पत्नी पास आई न बेटा; शव पहचानने से भी किया इनकार
शिकोहाबाद में एक 70 वर्षीय वृद्ध विनोद का शव सड़क किनारे मिला। शराब और जुए की लत के कारण उन्होंने अपनी सारी संपत्ति खो दी थी और 20 वर्षों से परिवार से अलग रह रहे थे। पुलिस द्वारा सूचित किए जाने पर भी परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया। अंततः स्थानीय लोगों ने मिलकर उनका अंतिम संस्कार किया।

जागरण संवाददाता, शिकोहाबाद। बुरी आदतों और अपनों की अनदेखी का हश्र गुरुवार को देखने को मिला। 20 वर्ष से परिवार से अलग रहे रहे वृद्ध का शव मुहल्ला मीर खलील में सड़क किनारे पड़ा मिला। पहचान होने पर स्थानीय लोगों और पुलिस ने स्वजन को बुलाया, लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया। ऐसे में सभासद अन्य मुहल्ले के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा।
कटरा मीरा निवासी 70 वर्षीय विनोद को शराब पीने और जुआ खेलने की लत थी। सारी संपत्ति इसमें उड़ा दी। इसके बाद घर छोड़कर चला गया। 20 वर्षों से शहर में ही इधर-उधर घूमकर जीवन काट रहा था। पुलिस ने उसके बेटा, पत्नी और बेटियों के फोन नंबर लेकर घटना की जानकारी दी, लेकिन कोई भी शव ले जाना तो दूर देखने तक नहीं आया।
इसके बाद पुलिस के कहने पर सभासद चंद्रशेखर बघेल ने स्थानीय लोगों की मदद से शव का अंतिम संस्कार आवगंगा के किनारे कराया। लोगों ने बताया कि विनोद का इकलौता बेटा कपड़ों की दुकान पर काम करके गुजर कर रहा है। पत्नी उसी के साथ रहती है एवं बेटियों की शादी हो चुकी है।
लोगाें ने जब बेटे से आने के लिए कहा तो उसका कहना था कि उसके पिता शराब पीने के आदी थे। सारी संपत्ति को जुआ और शराब में बर्बाद कर दिया था। जिससे उसका परिवार खाने तक को मोहताज हो गया। जिस पिता ने पूरे परिवार को इतना दर्द दिया, उससे अब कोई संबंध नहीं रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।