फिरोजाबाद नगर निगम अधिकारियों में मची खलबली, आखिर कहां गायब हो गए 178 जन्म-मृत्यु के आवेदन?
जन्म और मृत्यु के 178 आवेदन गायब gksus ls हड़कंप मच गया है। सहायक नगर आयुक्त ने सफाई नायक सहित चार कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। 21 दिन में आवेदन करने पर नगर निगम सीधे प्रमाण पत्र जारी करता है जबकि बाद में तहसील और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट जरूरी होती है। गायब आवेदनों के मामले में जवाब न मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। नगर निगम कार्यालय से जन्म और मृत्यु के 178 आवेदन गायब हो गए। इससे विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।
सहायक नगर आयुक्त ने शनिवार को सफाई नायक, बैकलाग कर्मचारी सहित चार प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटरों से नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।
छह कर्मचारियों से जवाब तलब, प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी
जन्म या मृत्यु होने पर 21 दिन में आवेदन करने पर नगर निगम द्वारा सीधे प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं। 21 दिन बाद तहसील और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर प्रमाण पत्र जारी होते हैं। नगर निगम कार्यालय में प्रतिदिन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन जन्म-मृत्यु के प्राप्त आवेदनों की सूची तैयार की जाती है।
जांच के लिए एसडीएम कार्यालय भेजने को तैयार कराया था बंडल
इसके बाद एक बंडल बनाकर जांच के लिए सदर तहसील और स्वास्थ्य विभाग को आवेदन पत्र भेजे जाते हैं।
सहायक नगर आयुक्त निहाल चंद्र ने बताया कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण लिस्ट संख्या 33 का एक बंडल, जिसमें 178 आवेदन हैं। यह एसडीएम सदर कार्यालय को प्रेषित किए जाने थे। जन्म-मृत्यु के यह सभी आवेदन कार्यालय से गायब हो गए हैं।
दो दिन में मांगा जवाब
सहायक नगर आयुक्त निहाल सिंह ने बताया कि कार्यालय में काफी प्रयास के बाद भी यह बंडल अब तक नहीं मिल सका है। इस मामले में सफाई नायक किशन पाल सिंह, बैकलॉग कर्मचारी गुलाब सिंह, आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर संध्या कुमारी, मुहम्मद आमिर और शशांक पाठक को नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। सोमवार तक जवाब न मिलने पर संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।