Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पंचायत सदस्यों ने की मानदेय की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 29 May 2017 05:51 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : जिला मुख्यालय पर सोमवार की सुबह से दोपहर तक फरियादियों का जमावड़ा रहा

    पंचायत सदस्यों ने की मानदेय की मांग

    जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : जिला मुख्यालय पर सोमवार की सुबह से दोपहर तक फरियादियों का जमावड़ा रहा। भारतीय किसान यूनियन भानू ने डीएम से मुलाकात कर जेड़ाझाल नहर परियोजना से जुड़े किसानों को जल्द मुआवजा देने की मांग की तो फीरोजाबाद ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने काम के साथ प्रतिमाह पांच हजार रुपये का मानदेय दिलाने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुआवजे के साथ ही विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू आठ और 24 मई को जिला मुख्यालय पर धरना कर चुकी है। सोमवार की सुबह 11 बजे भी काफी संख्या में किसान एकत्र हुई। डीएम नेहा शर्मा नारखी ब्लॉक का निरीक्षण करने गई थीं। उनके लौटने तक किसान इंतजार करते रहे। दोपहर को डीएम आई तो जिलाध्यक्ष विजेंद्र ¨सह टाइगर समेत कई पदाधिकारी उनसे मिले और मांग पत्र भी सौंपा। जिसमें केंद्र सरकार पर किसानों से किए वादे पूरा न करने का आरोप भी लगाया गया है।

    डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि भानू के एक प्रतिनिधि मंडल को जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान मूलेंद्र ¨सह यादव, राजकुमार, कालू जादौन, रघुवीर ¨सह यादव, किताब ¨सह, रामवीर ¨सह, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

    इधर बीडीसी सदस्यों ने डीएम की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी रवींद्र भदौरिया को ज्ञापन सौंपा। सदस्यों का कहना है कि उन्हें चुने हुए डेढ़ वर्ष बीत गया, लेकिन कई बार मांग के बाद भी वे अपने क्षेत्र में कोई काम नहीं करा पाए हैं। जिससे क्षेत्र में उनकी गरिमा कम हो रही हैं। ज्ञापन में पांच हजार रुपये मानदेय दिलाने की मांग भी कई गई है। मांग करने वालों में अनिल यादव, विनोद कुमार, श्रीकांत, पूजा, रक्षपाल, शारदादेवी, गणेश कुमार, सुनील कुमार आदि शामिल हैं।

    नशा मुक्त हो जिला

    सोमवार को भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता भी जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश के नेतृत्व में काफी संख्या लोग में डीएम कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनका संगठन नशामुक्ति, मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और जुआ, सट्टा के खिलाफ काम करता है। इसके लिए गांव-गांव जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं। संगठन ने जिले को नशामुक्त करने के लिए प्रशासन से सहयोग की मांग की है। इस अवसर पर पुनीत प्रताप ¨सह, कुंवर पाल, सुधादेवी, संतोषी देवी, मयंक शाक्य, मीरादेवी, अजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।