Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा, संगठन और संघर्ष का दिया संदेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 14 Apr 2017 08:03 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: संविधान निर्माता और दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके

    शिक्षा, संगठन और संघर्ष का दिया संदेश

    जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: संविधान निर्माता और दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके संदेशों को दुहराया गया। झांकियों व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से दलितों का आह्वान किया कि वे शिक्षित हों, संगठित रहे और अपनी तरक्की के लिए संघर्ष करें। जयंती के मौके पर कई स्थानों से शोभायात्रा निकाली और विभिन्न कार्यक्रम हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को विश्व वाल्मीकि धर्म परिषद द्वारा डाकबंगला वाल्मीकि बस्ती से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बाबा साहब की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। हाथों में पोस्टर लेकर अनुयायी चल रहे थे। यह शोभायात्रा नालबंद चौराहा, चंद्रवार गेट, कोटला मुहल्ला, बौद्ध आश्रम होते हुए टापाकला वाल्मीकि बस्ती में जाकर संपन्न हुई। परिषद के अध्यक्ष विवेक प्रकाश वाल्मीकि, चंद्रमोहन चक्रवर्ती, हरीओम कुशवाहा, विनोद बघेल आदि मौजूद थे। अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा रसूलपुर स्थित पार्क से शोभायात्रा निकाली गई। रथ पर बाबा साहब का चित्र था, उस पर धम्म ध्वजा फहरा रही थी। यह शोभायात्रा डाकखाना चौराहा, गंज मुहल्ला होते हुए मायापुरी टापाकलां में संपन्न हुई। ----

    -इन संस्थाओं ने मनाया कार्यक्रम

    डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति द्वारा अंबेडकर पार्क, रसूलपुर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला। दिलीप कुमार, लोकेश पिप्पल, जितेंद्र निमेष, टीटू प्रधान आदि ने विचार व्यक्त किए। भीमराव अंबेडकर मेला व जन्मोत्सव समिति द्वारा नगला करन ¨सह अंबेडकर धर्मशाला में जयंती मनाई गई, जिसमें वेदप्रकाश गौतम, रामभरोसी लाल, नरेंद्रपाल, बलवीर ¨सह, प्रेमचंद्र शामिल थे। चक्रवर्ती सम्राट अशोक विकास समिति द्वारा दुर्गानगर में गोष्ठी हुई, जिसमें धीरी ¨सह बौद्ध, गुलाब ¨सह कुशवाहा, वीरेंद्र सुमन, वीरी ¨सह कुशवाहा, महेश पौना, पूरन ¨सह ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। ग्राम पंचायत खरसुली में अंबेडकर जयंती के मौके पर ग्राम प्रधान गुड्डी देवी की अगुवाई में सफाई अभियान चलाया गया। किताब ¨सह धाकरे, महेश जाटव व बलवीर ¨सह आदि मौजूद थे। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आशा आइटीआइ हिमायूपुर में गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें बहादुर ¨सह चक, कृष्णमोहन चक्रवर्ती, नवीन प्रकाश उपाध्याय, पवन चक्रवर्ती, उदयवीर ¨सह आदि ने विचार व्यक्त किए। माकपा ने महावीर नगर स्थित कार्यालय पर बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई।

    नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आकांक्षा पनवरिया द्वारा महावीर नगर स्थित अंबेडकर प्रतिमा की सफाई कराई गई, दीपक गुप्ता, अजय कुमार, विजय, अभिमन्यु गुप्ता, देव कुमार आदि मौजूद थे।

    शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी व शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी की मौजूदगी में विचार गोष्ठी हुई। जिसमें केशवदेव, महेश पिप्पल, सुबूर अली, कन्हैया तिवारी, आमिर, तनवीर कुरैशी, राधेश्याम बघेल व कुसुम सिंह मौजूद थे।

    ------

    पुस्तकालय खोलने की मांग

    जाटव महासभा द्वारा रसूलपुर अंबेडकर पार्क में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें विधायक मनीष असीजा से अंबेडकर के नाम पर पुस्तकालय खोलने की मांग की गई। कार्यक्रम में संतोष जाटव, केके गांधी, सुशील जाटव, तारा चंद्र जाटव आदि ने विचार व्यक्त किए।

    ----

    सरकारी कार्यालयों में मनाई जयंती

    जयंती पर सरकारी कार्यालयों में भी कार्यक्रम किए गए। डीएम कंपाउंड स्थित पार्क में डीएम नेहा शर्मा ने पुष्प अर्पित किए। जबकि विकास भवन सभागार में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने किया।