वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : रामा पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : रामा पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में भारतीय त्योहारों की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम का शुभारंभ रामरतन जोशी ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। हिना, श्रेयांशी, खुशी जैन, असरा, श्रेया एवं नैंसी ने देवी का रूप धारण किया। इस अवसर पर बच्चों ने भगवान गणेश के वेश में गणेश पूजन की महत्ता का बखान किया। वेलकम गीत, मटरगस्ती गीत पर बच्चों ने धमाल मचाया। रक्षाबंधन कार्यक्रम की प्रस्तुति आरुषि ने दी। हर्षिता, मुक्ता, समृद्धि, आयना, सिद्धी जैन, आशी, सर्वज्ञ, अनुभूति, खुशी ने भी कार्यक्रम की प्रस्तुत दी। ब्रज की होली कार्यक्रम में बच्चों ने फूलों की होली खेल कर तालियां बटोरी। कव्वाली को आदर्श, आकाश, आयुष सागर एवं प्रिया ने सुर दिए।
राधा कृष्ण के रूप में बच्चे स्टेज पर आए तो देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। शुभ, अंशुल, अंशू, रोहित, शिवम, ऋतु, मयंक की प्रस्तुतियां भी सराहनीय रही। मुख्य अतिथि डा.राम कैलाश यादव ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संदीप जोशी, प्रिया शर्मा, सचिन जोशी, दिलशाद अली आदि का सहयोग रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।