बजाज घराने की बहू ने बालाजी मंदिर में चढ़ाया नेजा
फीरोजाबाद(संवाद सहयोगी, शिकोहाबाद :) सोमवार को बजाज औद्योगिक घराने की बहू, शब्दम एवं पर्यावरण मित्र
फीरोजाबाद(संवाद सहयोगी, शिकोहाबाद :) सोमवार को बजाज औद्योगिक घराने की बहू, शब्दम एवं पर्यावरण मित्र संस्था की अध्यक्षा किरण बजाज ने भूड़ा पुल स्थित श्रीबालाजी मंदिर दरबार में पहुंच कर नेजा चढ़ाया। पौत्र रत्न प्राप्त होने की खुशी में उन्होंने यहां पर विधि विधान से पूजा अर्चना की। हवन के बाद में सवामनी प्रसाद चढ़ाकर संतों एवं भक्तों में वितरण किया।
श्रीमती किरण बजाज सोमवार को बालाजी मंदिर परिसर में नेजा चढ़ाने के दौरान इतनी भाव-विभोर हो गयी कि वह ढोलक की थाप पर अपनी सहयोगी महिलाओं का नृत्य देखकर खुद को नहीं रोक सकी। अस्वस्थ होने के बाद भी वह आज मंदिर परिसर में भक्ति भाव में जमकर थिरकीं। श्रीमती बजाज ने बताया उन्हें पिछले वर्ष मार्च माह में बालाजी मंदिर परिसर में श्रीराम मंदिर में मूर्ति स्थापना समारोह में आने का सौभाग्य मिला था। उसी दिन बालाजी के सामने स्वास्तिक बनाकर उन्होंने मनौती मांगी थी और यह मनौती उनके पौत्र वनराज के जन्म के साथ पूरी हुई। उनके पूर्वज वृक्षराज बजाज की सातवीं पीढ़ी के पौत्र वनराज है। वनराज के मुंबई में जन्म के बाद उनका पहली बार शिकोहाबाद आगमन हुआ तो वह अपनी मनौती पूर्ण होने पर आज धूमधाम के साथ नेजा चढ़ाकर विधि विधान से पूजन कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।