निर्वाण लाढू महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : जैन धर्म के सोलहवें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ का लाढू महोत्सव धूमधाम से म
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : जैन धर्म के सोलहवें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ का लाढू महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जैन समाज के लोगों श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रत्येक धार्मिक प्रक्रिया में भाग लिया। श्री धर्म श्रुत शोध संस्थान नसिया जी द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों में इस दौरान मंत्रोच्चारण की गूंज सुनाई देती रही।
धार्मिक आयोजनों की श्रंखला मुनि अमित सागर के ससंघ सानिध्य में शुरू हुईं। सर्वप्रथम भगवान शांतिनाथ का पंचामृत अभिषेक किया गया। इस दौरान बृहद शांतिधारा करने का सौभाग्य प्रेमचंद्र जैन, राजीव जैन, शगुन जैन, पीयूष जैन, सतीश चंद्र जैन को प्राप्त हुआ। पूजन में प्रथम बार 16 प्रकार का जल, चंदन, अक्षत, पुष्प एवं अन्य सामग्री समर्पित की गई। प्रथम लाढू महावीर जयंती के पूर्व अध्यक्ष ललित जैन होल्टू को प्राप्त हुआ।
जबकि सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान, सम्यक चरित्र एवं तप लाढू का अवसर गुलाब चंद्र जैन, सुमत चंद्र जैन, विनय कुमार जैन, राकेश जैन को मिला। इसके बाद सोलहकरण भावनाओं के 16 निर्वाण लाढू भक्त समूह के बीच चढ़ाया गया। इसी मध्य जैन समाज की ओर से विजय जैन देवता एवं निर्मल कुमार जैन ने चातुर्मास के लिए मुनि अमित सागर को श्री फल भेंट किया। सागनेर से आए जैन विद्धान संजय जैन ने विचार व्यक्त किए। वहीं जैन मुनि ने लाढू चढ़ाने एवं पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला। मुनि संघ की आहार चर्या का अवसर डा. अमित जैन, सुनील जैन, अशोक लाल को प्राप्त हुआ। कार्यकर्ताओं ने मंदिर की सजावट करने वाले बच्चों का सम्मान किया। इस दौरान प्रवीन जैन, पुष्पेंद्र जैन, अनुज जैन, संदीप, लकी, मुकश, नितिन, आलेख, जय प्रकाश साहू, जितेंद्र जैन मुन्ना, सतीश सलवदिया, चमन जैन, राजेश जैन आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।