Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंच पर झलकी कई राज्यों की संस्कृति

    By Edited By:
    Updated: Sun, 02 Mar 2014 06:49 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : एमजी बालिका महाविद्यालय में कई राज्यों की संस्कृति वार्षिकोत्सव में झलकी। छात्राओं ने संस्कृति से जुड़े हुए कार्यक्रमों के साथ में संदेशप्रद नृत्य नाटिकाओं से बेटियों की रक्षा एवं अन्य सीख दी। इस अवसर पर अतिथियों ने छात्राओं में उत्साह का संचार करते हुए आगे बढ़ने की सीख दी। होनहार छात्राओं को इस मौके पर पुरस्कार भी बांटे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमजी बालिका महाविद्यालय में संपन्न वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने एक नृत्य के द्वारा बेटियों को बोझ समझने वालों पर करारा प्रहार किया। बेटी से परिवार बनने एवं बेटियों के महत्व को समझाया। इस मौके पर जहां राधा एवं कृष्ण के वेश में मंच पर बृज की संस्कृति को प्रदर्शित किया। वहीं महाराष्ट्र एवं राजस्थान की संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत करके वार्षिकोत्सव में अनेकता में एकता की भारतीय संस्कृति को भी प्रदर्शित किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि संस्थान अध्यक्ष अध्यक्ष चंद्रकुमार जैन एवं कॉलेज के सचिव डीएम शर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की।

    शिक्षिका ललिता शर्मा एवं मीना गुप्ता तथा फरहा तबस्सुम ने कॉलेज की उभरती हुई प्रतिभाओं का परिचय कराया। विभिन्न क्लास एवं एमए के वर्ग में सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। इधर डा.तुलसी देवी ने कॉलेज की उन छात्राओं के नाम बताए, जिन्हें गोल्ड मैडल मिले थे। डा. एसपीएस चौहान, राजकुमार मित्तल, प्रकाश चंद्र चतुर्वेदी बादशाह वकील, प्रमोद कुमार मित्तल, अनूप चंद्र जैन, राजनाथ गुप्ता, अनिल उपाध्याय सहित शिक्षिकाएं आदि उपस्थित थे।

    मंतशा एवं शबा खानम भी सम्मानित

    बीए में उर्दू में सर्वाधिक अंक पाकर विवि से गोल्ड मैडल पाने वाली मंतशा एवं शबा खानम को अतिथियों ने कॉलेज की तरफ से पुरस्कृत किया।