जनसूचना अधिकारी एवं अपीलीय अधिकारी नामित
...और पढ़ें

फीरोजाबाद: जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने कहा है कि सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत कोई सूचना पाना चाहता है तो संबंधित विभाग में जन सूचना अधिकारी को आवेदन दें। विभागों में जन सूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी भी नामित कर दिए गए हैं। 71 विभागों में जन सूचना अधिकारी नामित किए गए हैं।
कलक्ट्रेट मुख्यालय राजस्व विभाग में डिप्टी कलक्टर कुमर लाल को जन सूचना अधिकारी एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व कर्मेद्र सिंह को प्रथम अपीलीय अधिकारी नामित किया है। तहसील स्तर पर तहसीलदार जन सूचना अधिकारी एवं संबंधित एसडीएम अपीलीय अधिकारी रहेंगे। विकास भवन में डीडीओ सर्वेश चंद्र यादव जनसूचना अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी अपीलीय अधिकारी हैं।
विकास खंड पर खंड विकास अधिकारी जन सूचना अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी अपीलीय अधिकारी नामित किए गए। पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ, कृषि विभाग में उप निदेशक, जिला पंचायत में अपर मुख्य अधिकारी जन सूचना अधिकारी बनाए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग में सुरेंद्र सिंह यादव जन सूचना अधिकारी एवं जिविनि अपीलीय अधिकारी हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में एबीएसए एवं प्राचार्य डायट जन सूचना अधिकारी नामित किए हैं। अपीलीय अधिकारी बीएसए रहेंगे।
विकास प्राधिकरण में सहायक अभियंता जन सूचना अधिकारी तथा सचिव नगर मजिस्ट्रेट अपीलीय अधिकारी हैं। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में ईओ जन सूचना अधिकारी तथा एडीएम अपीलीय अफसर रहेंगे। उद्योग विभाग में महाप्रबंधक जन सूचना अधिकारी एवं अपर निदेशक उद्योग अपीलीय अधिकारी, श्रम विभाग में सहायक श्रमायुक्त जन सूचना अधिकारी एवं उप श्रमायुक्त आगरा अपीलीय अधिकारी, वन विभाग में डीएफओ जन सूचना अधिकारी एवं क्षेत्रीय वन संरक्षण अपीलीय अधिकारी हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।