राधा गली में हंगामा, पथराव
निज प्रतिनिधि, फीरोजाबाद: बदनाम गली में दबंगई हावी है। शुक्रवार दोपहर मुहल्ले के दबंगों ने जबरन घरों में घुस कर महिलाओं से मारपीट कर दी। इसको लेकर हंगामा और पथराव भी हुआ, जिससे भगदड़ मच गई।
कोतवाली दक्षिण क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के समीप राधा गली में बीते दिनों देव नगर निवासी एक युवक इस मुहल्ले से एक लड़की को ले गया। मुकदमा दर्ज कराया गया था। बताते हैं कि इस युवक के साथी लोग इन लोगों पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। इसी को लेकर गुरुवार रात भी इस गली में महिलाओं व लड़कियों के साथ मारपीट करते हुए हंगामा किया था। उस समय लोगों ने शांत कर दिया। शुक्रवार दोपहर ये लोग पुन: राधा गली पहुंच गए और लड़कियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह देख गली में भगदड़ मच गई। महिलाएं सुरक्षित ठिकानों पर जा छिपीं। थोड़ी देर में यहां हंगामा होने लगा और फिर पथराव शुरू हो गया। इसके बाद महिलाएं एकत्रित होकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह को मामले से अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।