Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण हटाओ बनाम 'कमाओ' अभियान

    By Edited By:
    Updated: Mon, 04 Mar 2013 08:43 PM (IST)

    जुर्माना न काटने के नाम हो रही अवैध वसूली

    गरीब लोगों को हटा दिए अतिक्रमण, अमीरों को छूट

    जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : अतिक्रमण हटाओ अभियान मजाक बनता दिख रहा है। नगर पालिका की टीम में शामिल कर्मचारियों के लिए यह अभियान कमाओ अभियान बन गया है। सोमवार को सुभाष तिराहे से चलाया गया। इस दौरान गरीब लोगों के खोखे आदि तो हटा दिए गए, जुर्माना भी लगा दिया गया, लेकिन कई लोगों से अवैध वसूली भी की। ऐसे दुकानदारों का अतिक्रमण भी नहीं हटाया गया। यही नहीं दो दिनों जिन जगहों पर यह अभियान चलाया गया वहां भी पूर्व जैसी स्थिति दिखाई दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार दोपहर बाद अतिक्रमण अभियान की शुरूआत सुभाष तिराहे से हुई। नगर पालिका की टीम ने हाईवे सर्विस मार्ग की दोनों साइड में अभियान चलाया। टीम में शामिल लोगों ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से 500 रुपये का जुर्माना वसूला, लेकिन यह राशि केवल गरीब लोगों से ही वसूली गई। उनके खोखे आदि कब्जे में कर लिए। बड़े व्यवसाई और पहुंच वाले दुकानदारों को से जुर्माना नहीं वसूला। दुकानों के अंदर जाकर कर्मचारियों ने खूब चाय पी। जुर्माना राशि से बचने को उनसे अवैध कमाई भी की। कोटला चुंगी पर जूता पॉलिस करने वालों को खदेड़ दिया। दर्जनों खोखे भी जब्त कर लिए। वहीं कुछ को छोड़ दिया है। श्याम एंड गोपाल ऑटो मोबाइल की दुकान करने वाले दुकानदार ओमप्रकाश से 500 रुपये जुर्माना वसूला। उसका कहना था कि उसने दुकान के आगे सामान रखने की रजिस्ट्री भी करा ली है, फिर भी उनसे जुर्माना लिया है। इसके इतर, शनिवार और रविवार को नगला भाऊ से सुभाष तिराहे तक अभियान चलाया गया। यहां अभियान चलाए जाने के बाद पहले जैसी स्थिति बन गई है। सभी जगह अतिक्रमण दिखाई दिया।

    टूंडला में पक्के अतिक्रमण ध्वस्त, खलबली

    टूंडला: नगर के मुख्य वीआइपी मार्ग अतिक्रमण मुक्त किए जाने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। जेसीबी मशीन से नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। अभियान की कमान खुद एसडीएम उदयराज सिंह संभाले हुए थे। जेसीबी मशीन जहां भी पहुंची, अतिक्रमण ध्वस्त किया। मशीन की सहायता से पक्के अतिक्रमण तुरंत हटवाए। नाले के ऊपर खोखे आदि लगाकर जीवन यापन करने वाले दुकानदार जेसीबी देख खोखे लेकर भागते दिखाई दिए। सिटी सेंटर के आगे पक्के फर्श को भी जेसीबी से तुड़वा दिया गया। दुकानदारों ने एसडीएम के समक्ष गुहार भी लगाई, लेकिन किसी को नहीं बख्शा।

    यहां साहस नहीं जुटा सके एसडीएम

    नगर में अभी भी कई स्थान ऐसे हैं जहां अतिक्रमण है। इन स्थानों को एसडीएम ने नजरंदाज कर दिया। लोगों की तमाम शिकायतों के बाद भी एसडीएम ने उन स्थानों पर जान का साहस नहीं जुटाया, क्योंकि ये रसूखदार लोग जो हैं। इसकी क्षेत्र में काफी चर्चा रही।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर