Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में किसानों के खातों से 25 लाख रुपये गायब, बैंक मैनेजर फरार

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 10:41 PM (IST)

    फिरोजाबाद के बैंक ऑफ इंडिया की फरिहा शाखा में एक बड़ा घोटाला सामने आया है जिसमें 13 बैंक खातों से 25 लाख रुपये गायब हो गए। जांच के बाद शाखा प्रबंधक सौरभ बंसल को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फरार प्रबंधक की तलाश कर रही है। किसानों के खातों से पैसे गायब होने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया है।

    Hero Image
    किसानों के खातों से 25 लाख रुपये गायब।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। बैंक ऑफ इंडिया की फरिहा ब्रांच में बड़ा घोटाला सामने आया है। 13 बैंक अकाउंट से 25 लाख रुपये गायब होने की जांच के बाद मैनेजर व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए मैनेजर को निलंबित कर दिया गया। फरार चल रहे मैनेजर की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 अगस्त को बैंक से पैसे निकालने पहुंचे श्याम सिंह को पता चला कि अकाउंट में पैसा नहीं है। बताया गया कि 14 जुलाई को निकासी फार्म भरकर दो लाख रुपये निकाले गए हैं। अकाउंट से पैसे निकाले जाने की खबर फैलते ही अन्य किसान पहुंचे तो उनके खातों में भी पैसे नहीं थे। 29 अगस्त को किसान यूनियन के खाताधारकों के साथ प्रदर्शन के बाद एसडीएम राजेश शुक्ला और लीड बैंक प्रबंधक प्रवेश कुमार ने जांच शुरू की।

    जांच में पाया गया कि 13 खातों से 25 लाख से ज्यादा की रकम गायब हुई है। श्याम सिंह की तहरीर पर शाखा प्रबंधक सौरभ बंसल सहित अन्य बैंककर्मियों के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि छह ग्राहकों की ओर से दी गई शिकायतों को मुकदमे में शामिल किया गया है। अब तक 13 खातों से पैसे निकाले जाने का मामला सामने आया है।

    डीएम रमेश रंजन ने बताया कि किसानों के पैसे गायब होने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बैंक मैनेजर की बर्खास्तगी की रिपोर्ट भिजवा दी गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार करवाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- भीड़ में घुसकर श्रद्धालुओं का कीमती सामन करते थे पार, मथुरा पुलिस ने फिरोजाबाद के शातिर चोर पकड़े तो खुले कई मामले

    comedy show banner
    comedy show banner